इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ न्यूजीलैंड का नागरिक सीरिया में गिरफ्तार
Advertisement

इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ न्यूजीलैंड का नागरिक सीरिया में गिरफ्तार

टेलर ने 'एबीसी' से कहा कि पांच साल तक इस्लामिक स्टेट के साथ काम करने के बाद वह दिसम्बर में वहां से भाग गया और कुर्दिश बलों को आत्मसमर्पण कर दिया

मार्क टेलर उन छह लोगों में से हैं जो 2014 में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गए थे

नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल हुए न्यूजीलैंड के एक व्यक्ति को सीरिया में पकड़ लिया गया है. उसने 'ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन' को बताया कि उसे अपने फैसले पर खेद है, वह गुलामी की जिंदगी नहीं जी सकता और वापस घर आना चाहता है.

मार्क टेलर उन छह लोगों में से हैं जो 2014 में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गए थे.

टेलर ने 'एबीसी' से कहा कि पांच साल तक इस्लामिक स्टेट के साथ काम करने के बाद वह दिसम्बर में वहां से भाग गया और कुर्दिश बलों को आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि उसकी जिंदगी असहनीय हो गई थी.

उसने कहा कि वहां ना खाना था, ना पैसा था, और बुनीयादी जरूरत की चीजें भी नहीं थी.

(इनपुट-भाषा) 

Trending news