न्यूजीलैंड के सांसद पर महिला को आपत्तिजनक तस्वीर भेजने का आरोप, दिया इस्तीफा
Advertisement

न्यूजीलैंड के सांसद पर महिला को आपत्तिजनक तस्वीर भेजने का आरोप, दिया इस्तीफा

न्यूजीलैंड के एक सांसद  एंड्रयू फैलून (Andrew Falloon) ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

न्यूजीलैंड के सांसद एंड्रयू फैलून. (फाइल फोटो)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के एक सांसद  एंड्रयू फैलून (Andrew Falloon) ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन पर एक महिला को आपत्तिजनक तस्वीर भेजने और इस बारे में पुलिस तथा अपनी पार्टी से झूठ बोलने का आरोप है.

एंड्रूय फैलोन ने घोषणा की कि वह तत्काल पद छोड़ रहे हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि वे सितंबर में होने वाले चुनाव के समय राजनीति से सेवानिवृत्त होंगे. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और हालिया ‘गलतियों’ का हवाला दिया. हालांकि, नेता ने अपनी गलतियों को स्पष्ट नहीं किया.

उनका इस्तीफा नेशनल पार्टी के लिए चुनाव से पहले मुश्किलें खड़ी करने वाला है. नेशनल पार्टी की लोकप्रिय नेता जेसिंडा अर्डर्न और उनकी लेबर पार्टी के साथ दो महीने बाद होने वाले चुनाव में मुख्य मुकाबला है.

पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अर्डर्न कार्यालय से संपर्क किया था और कहा था कि फैलोन ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे हैं. 

Trending news