UN के बैन से भड़का उत्‍तर कोरियाई तानाशाह, हमले के लिए परमाणु बमों को तैयार रखने का दिया आदेश
Advertisement

UN के बैन से भड़का उत्‍तर कोरियाई तानाशाह, हमले के लिए परमाणु बमों को तैयार रखने का दिया आदेश

प्योंगयांग के ताजा परमाणु परीक्षण और राकेट प्रक्षेपण करने को लेकर उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से सबसे कठोर प्रतिबंधों की मंजूरी के बाद तानाशाह किम जोंग भड़क गया है।

UN के बैन से भड़का उत्‍तर कोरियाई तानाशाह, हमले के लिए परमाणु बमों को तैयार रखने का दिया आदेश

नई दिल्‍ली/प्‍योंगयांग: प्योंगयांग के ताजा परमाणु परीक्षण और राकेट प्रक्षेपण करने को लेकर उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से सबसे कठोर प्रतिबंधों की मंजूरी के बाद तानाशाह किम जोंग भड़क गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्‍तर कोरियाई तानाशाह ने अपने देश की सेना को आदेश दिया है कि हमले के लिए परमाणु हथियारों व बमों को तैयार रखें। परमाणु संबंधी क्रियाकलापों पर पाबंदी के बाद इस तानाशाह ने कहा है कि किसी भी वक्‍त परमाणु हमले के लिए तैयार रहें। किम जोंग के इस तरह के 'सनकी' आदेश के बाद पूरी दुनिया में इसकी आलोचना हो रही है।

 

गौर हो कि उत्‍तर कोरिया ने बीते दिनों 6 मिसाइलों का परीक्षण किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्योंगयांग पर नए कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ ही घंटे बाद उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र में कम दूरी के छह प्रोजेक्टाइल (प्रक्षेप्य) दागे। उत्तर कोरिया की ओर से इन प्रक्षेप्यों का प्रक्षेपण उस वक्त किया गया जब इससे कुछ देर पहले दक्षिण कोरिया की संसद ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकार पर एक विधेयक को पारित किया। वहीं, उत्तर कोरिया ने बीते जनवरी महीने में अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था, हालांकि उसने इसे हाइड्रोजन बम का परीक्षण करार दिया था।

Trending news