पाकिस्तान में बढ़ रही है कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या, 24 घंटे में इतने मरे
Advertisement

पाकिस्तान में बढ़ रही है कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या, 24 घंटे में इतने मरे

पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है.

पाकिस्तान में बढ़ रही है कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या, 24 घंटे में इतने मरे

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान में कोरोनावायरस के मामलों और मौतों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में  कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 14,885 हो गई है, वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 327 तक पहुंच गई है. यहां पिछले 24 घंटों में 806 नए मामले आए और 26 नई मौतें दर्ज की गईं.

  1.  
  2.  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, 3,425 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 129 रोगियों की अभी भी गंभीर स्थिति में हैं. मंत्रालय ने कहा है कि पंजाब में 5,827, सिंध में 5,291, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्टिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 65 मामले दर्ज किए गए हैं.

यहां अब तक 1,65,911 परीक्षण किए जा चुके हैं, जिसमें 28 अप्रैल को किए गए 8,530 टेस्‍ट भी शामिल हैं. कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिंध ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान सभी धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रांत के गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है कि सभी धार्मिक सभाओं का आयोजन अनिवार्य नहीं होगा.

Trending news