हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की बहुत अच्छी राष्ट्रपति साबित हो सकती हैं: ओबामा
Advertisement

हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की बहुत अच्छी राष्ट्रपति साबित हो सकती हैं: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की व्हाइट हाउस के लिए दावेदारी को मजबूत समर्थन देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ‘अमेरिका का श्रेष्ठ राष्ट्रपति बनने के लिए’ उनके पास पूरी योग्यता है।

हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की बहुत अच्छी राष्ट्रपति साबित हो सकती हैं: ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की व्हाइट हाउस के लिए दावेदारी को मजबूत समर्थन देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ‘अमेरिका का श्रेष्ठ राष्ट्रपति बनने के लिए’ उनके पास पूरी योग्यता है।

फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली में ओबामा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि वे अमेरिका के लिए बहुत अच्छी राष्ट्रपति साबित होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन, वे प्रथम महिला रह चुकी है, सीनेटर रह चुकी हैं। मेरे कार्यकाल में विदेश मंत्री रहते हुए, कड़े फैसले लेने के दौरान वे हमेशा मौजूद रहीं।’

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की प्रशंसा करते हुए ओबामा ने कहा, ‘हिलेरी जानती हैं कि ये फैसले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों, सैनिकों, बच्चों को जिन्हें अच्छी शिक्षा की जरूरत है, कर्मचारियों को जो अच्छी नौकरी या सम्माननीय सेवानिवृत्ति चाह रहे हैं, उन सबको किस तरह प्रभावित करते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि संकट के दौरान भी उन्होंने संयम बनाए रखा।’ 

ओबामा ने कहा, ‘चाहे कितनी भी मुश्किलें आए, चाहे लोग उन्हें कितनी भी ठोस पहुंचाने की कोशिशें करें, लोग चाहे कितना भी नीचे गिर जाएं, लेकिन वे किसी पर उंगली नहीं उठातीं। वे शिकायत भी नहीं करतीं, ना ही बड़बड़ाती हैं। वे बस जमकर मेहनत करती हैं और काम को पूरा करती हैं।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘वे वास्तव में जानती हैं कि वे किस बारे में बात कर रही हैं। उन्होंने अपना होमवर्क किया है। आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिए वे वास्तविक योजनाओं के बारे में बात करती हैं।’

ओबामा ने कहा, ‘अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो इस खतरनाक दुनिया में आपके परिवार को सुरक्षित रखे तो विकल्प एकदम साफ है। हिलेरी यह सुनिश्चित करेंगी कि हमारे सैनिक आईएसआईएल का सफाया करें। लेकिन इसके लिए वे हमारे देश में किसी भी धर्म को प्रतिबंधित नहीं करेंगी, किसी का उत्पीड़न नहीं करेंगी।’

 

Trending news