ओबामाकेयर के आलोचक को स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने की रिपोर्ट
Advertisement

ओबामाकेयर के आलोचक को स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने की रिपोर्ट

अमेरिका के निवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओबामाकेयर के मुखर विरोधी रहे रिपब्लिकन सांसद टॉम प्राइस को अपना स्वास्थ्य एवं मानवीय सेवाओं का मंत्री बनाने की रिपोर्ट है। मीडिया में चल रही खबरों में यह दावा किया गया है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के निवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओबामाकेयर के मुखर विरोधी रहे रिपब्लिकन सांसद टॉम प्राइस को अपना स्वास्थ्य एवं मानवीय सेवाओं का मंत्री बनाने की रिपोर्ट है। मीडिया में चल रही खबरों में यह दावा किया गया है।

हड्डियों के सर्जन रहे 62 वर्षीय प्राइस फिलवक्त हाउस बजट कमिटी के अध्यक्ष हैं। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा किये जाने की संभावना है। प्राइस अफरेडेबल हेल्थ केयर के मुखर विरोधी रहे हैं। इस कार्यक्रम को ओबामाकेयर के नाम से भी जाना जाता है।

ट्रंप ने पहले कहा था कि वह ओबामा केयर को खत्म करेंगे और उसके स्थान पर दूसरी योजना शुरू करेंगे। प्राइस ने खुद ही ओबामाकेयर का विकल्प साझा किया, जो ट्रंप के विचार से मेल खाता है। ट्रंप ने इससे पहले भारतीय मूल की निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया है।

 

Trending news