'सीरिया में अमेरिका की अगुवाई में किए जा रहे हमलों में 1000 से ज्यादा जिहादी ढेर'
Advertisement

'सीरिया में अमेरिका की अगुवाई में किए जा रहे हमलों में 1000 से ज्यादा जिहादी ढेर'

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ नाम के निगरानी संगठन ने कहा है कि सीरिया में अमेरिका की अगुवाई में किए जा रहे हवाई हमलों में पिछले तीन महीनों में 1,000 से ज्यादा जिहादी मारे गए हैं। मारे गए लगभग सारे जिहादी इस्लामिक स्टेट के थे।

बेरूत : ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ नाम के निगरानी संगठन ने कहा है कि सीरिया में अमेरिका की अगुवाई में किए जा रहे हवाई हमलों में पिछले तीन महीनों में 1,000 से ज्यादा जिहादी मारे गए हैं। मारे गए लगभग सारे जिहादी इस्लामिक स्टेट के थे।

संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 23 सितंबर के बाद से अरब और अंतरराष्ट्रीय हवाई हमलों में कम से कम 1,171 मारे गए हैं जिसमें इस्लामिक स्टेट समूह और अल-नुसरा फ्रंट के 1,119 जिहादी हैं। मारे गए जिहादियों में 1046 सदस्य आईएस के थे। आईएस ने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है और इन्हीं हिस्सों में अमेरिका की अगुवाई में हवाई हमले किए जा रहे हैं।  

 

Trending news