इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कल सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ के साथ अफगानिस्तान का दौरा कर अफगान नेताओं से द्विपक्षीय संबधों और आपसी हितों के मामले पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आज अफगानिस्तान के साथ उच्च स्तरीय बैठक निश्चित की गई है जिसमें सभी आयामों पर बातचीत की जाएगी।
वित्त मंत्री इशहाक दर, थल सेनाध्यक्ष शरीफ, पीएम के सलाहकार सरताज अजीज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक दोनों देशों के आपसी रिश्तों को लेकर महत्वपूर्ण बताई जा रही है।