इमरान खान जिस सेना और कट्टरपंथियों को साथ लेकर चले, वही बन गए उनकी राह के कांटे
topStories1hindi581844

इमरान खान जिस सेना और कट्टरपंथियों को साथ लेकर चले, वही बन गए उनकी राह के कांटे

कश्मीर मुद्दे को उठाकर स्वदेश लौटे इमरान का जिस तरह देश में भव्य स्वागत हुआ था, वह 24 घंटे भी नहीं टिका और सब काफूर हो गया.

इमरान खान जिस सेना और कट्टरपंथियों को साथ लेकर चले, वही बन गए उनकी राह के कांटे

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी पार्टियों पीपीपी और पीएमएल-नवाज को टक्कर देने के लिए जिस पाकिस्तानी सेना और चरमपंथी गुटों को साथ किया था, अब वही उनकी राह के कांटे बनने लगे हैं. सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जहां उद्योगपतियों के साथ बैठक कर एक संकेत दिया, वहीं जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर रहमान ने आजादी मार्च का एलान कर उनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं.


लाइव टीवी

Trending news