Pakistan PM Salary: पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है. वहां महंगाई चरम पर है, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके मंत्रियों की पूरी मौज है. उनकी सैलरी सुनकर भी आप चौंक जाएंगे. आइए जानते हैं कि उनकी सैलरी और संपत्ति कितनी है.
शहबाज शरीफ फैमिली पर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं. पाकिस्तानी जांच एजेंसी (NAB) का दावा है कि तीन दशकों में शरीफ परिवार की संपत्ति 700 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है. उनके परिवार पर मनी लांड्रिंग के आरोप भी लगे हैं.
शहबाज शरीफ का रियल एस्टेट सेक्टर में भारी निवेश है. शहबाज के पास 83 एकड़ खेती की भूमि है. उन्हें इन संपत्तियों से भी करोड़ों रुपये ब्याज आता है. शहबाज के पास मर्सिडीज जैसे लग्जरी वाहन हैं. बैंकों में जमा करोड़ों रुपये से ब्याज आता है.
शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. उनके पैतृक शरीफ ग्रुप का स्टील, रियल स्टेट, चीनी मिलों समेत कई उद्योग धंधे चल रहे हैं. लाहौर, कराची से लेकर इस्लामाबाद तक इस समूह के कारखाने चलते हैं. शरीफ परिवार ने 13 नई कंपनियों में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
शहबाज शरीफ की निजी चल संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) है. पाकिस्तान के साथ दुनिया के दूसरे देशों में बंगले हैं. लंदन में 15-15 करोड़ रुपये के दो बंगले हैं, पाकिस्तान में करीब 11-11 करोड़ की अचल संपत्ति है.
शहबाज शरीफ की कुल संपत्ति 22 अरब रुपये के करीब है. इसमें पाकिस्तान में 900 करोड़ और लंदन में 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. शहबाज शरीफ पर 13 करोड़ का कर्ज भी है.
भारत में प्रधानमंत्री की सैलरी प्रति माह 1.66 लाख रुपये के करीब है. इसमें 45 हजार रुपये का संसदीय भत्ता, 3 हजार रुपये का व्यय भत्ता, 2 हजार रुपये का दैनिक भत्ता और 50 हजार रुपये का मूल वेतन शामिल है. यानी पाकिस्तान के पीएम या मंत्रियों की सैलरी करीब तीन गुना है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सैलरी पिछले माह ही बढ़कर साढ़े पांच लाख रुपये के ऊपर हो गई है, जो अब सालाना 60 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. पहले ये करीब दो लाख पाकिस्तानी रुपये के करीब ही थी. जबकि उनकी सुरक्षा, वाहन, घर औऱ अन्य तरह की सुविधाएं फ्री हैं.
खस्ताहाल पाकिस्तान में मंत्रियों की सैलरी भी हाल में करीब तीन गुना बढ़ा दी गई है. मंत्रियों को अब हर महीने 5.19 लाख रुपये वेतन, वाहन और अन्य भत्ते मिलेंगे.
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री हैं. लेकिन वो अपनी शानोशौकत के लिए चर्चा में रहते हैं. उद्योगपति शरीफ फैमिली में नवाज शरीफ के बाद उनकी संपत्ति सबसे ज्यादा अरबों रुपये में है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़