शरीफ की यात्रा से पहले, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले के समाधान में अमेरिकी मदद मांगी
Advertisement

शरीफ की यात्रा से पहले, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले के समाधान में अमेरिकी मदद मांगी

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वार्ता से पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि वह भारत के साथ कश्मीर मसला सुलझाने और दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में भूमिका निभाए।

शरीफ की यात्रा से पहले, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले के समाधान में अमेरिकी मदद मांगी

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वार्ता से पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि वह भारत के साथ कश्मीर मसला सुलझाने और दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में भूमिका निभाए।
 
विदेश सचिव एजाज चौधरी ने सोमवार को कहा, 'कश्मीर की समस्या सुलझाने में मदद करना अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है। भारत के साथ कश्मीर मुख्य मुद्दा है।'

शरीफ की आधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले चौधरी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हम नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ तनाव के बारे में चर्चा करेंगे।'

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक चौधरी ने कहा, 'पाकिस्तान, भारत सहित अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे एवं शांतिपूर्ण संबंध रखना चाहता है। इसे ध्यान में रखते हुए नवाज शरीफ पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने नई दिल्ली गए थे लेकिन भारत की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।'

शरीफ अपनी तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर आज रात अमेरिका पहुंचेंगे। 22 अक्टूबर को शरीफ की मुलाकात ह्वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से होनी है।

Trending news