'पत्नी पर शैतानी ताकतों' के वश में होने का आरोप लगाकर पाकिस्तानी पति करता था अत्याचार
Advertisement
trendingNow1509547

'पत्नी पर शैतानी ताकतों' के वश में होने का आरोप लगाकर पाकिस्तानी पति करता था अत्याचार

पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को ‘शैतानी ताकतों के वश’ में बताकर उसे जंजीरों से बांध रखा था और नियमित तौर पर उसकी पिटाई करता था.  

.(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक महिला को उसके पति की ओर से ढाए जा रहे अत्याचारों से मुक्त कराया गया है. पिछले कई हफ्ते से जंजीरों से बांध कर रखी गई इस महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी को ‘शैतानी ताकतों’ ने अपने ‘वश’ में कर लिया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को ‘शैतानी ताकतों के वश में’ बताकर उसे कम से कम 20 दिनों तक साहीवाल स्थित अपने घर में कथित तौर पर बंद रखा. ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पड़ोसियों की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने के बाद रविवार को महिला को छुड़ाया गया. अखबार की खबर के मुताबिक, टीवी फुटेज में दिखाया गया कि एक कमरे में फर्श पर बैठी एक महिला के हाथों में हथकड़ियां हैं और पैर जंजीर से बंधे हैं. छुड़ाए जाने के बाद महिला ने पुलिस को बताया, ‘‘मेरे पति और ससुराल वाले मुझे बांधकर पीटते थे.’’

पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को ‘शैतानी ताकतों के वश’ में बताकर उसे जंजीरों से बांध रखा था और नियमित तौर पर उसकी पिटाई करता था.  

 

Trending news