ब्राजील में 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा लीक
Advertisement

ब्राजील में 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा लीक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा एक स्प्रेडशीट ओपन सोर्स कोड रिपॉजिटरी जीटहब में अपलोड किए जाने के बाद डेटा लीक हो गया. स्प्रेडशीट में यूजर्स नेम, पासवर्ड और संवेदनशील जानकारियां शामिल थी.

फ़ाइल फोटो

साओ पाउलो: दुनियाभर में कोरोना पोजिटिव मरीजों को लेकर एक ओर गंभीर नतीजे देखने को मिल रहे हैं वहीं ब्राजील में ऐसे मरीजों की पर्सनल जानकारियों के लीक हो जाने से हड़कंप मच गया है. ब्राजील में लगभग 1 करोड़ 6 लाख मरीजों की जानकारी लीक हुई है. ब्राज़ील हेल्थकेयर रिकॉर्ड (Brazil healthcare records) और 1.6 करोड़ रोगियों की व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन वायरल होने के बाद से ही देशभर में हड़कंप मच गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा एक स्प्रेडशीट ओपन सोर्स कोड रिपॉजिटरी जीटहब में अपलोड किए जाने के बाद डेटा लीक हो गया. स्प्रेडशीट में यूजर्स नेम, पासवर्ड और संवेदनशील जानकारियां शामिल थी.

इसे भी पढ़ें:- हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ के लिए Brazil की कंपनी ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला

रिपोर्ट में कहा गया है कि लीक से प्रभावित होने वालों की जानकारियों में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (President Jair Bolsonaro), सात सरकारी मंत्री और 17 ब्राजील के राज्यों के गवर्नर के नाम शामिल हैं. रोगियों के नाम, पते और आईडी की जानकारी के अलावा, लीक डेटाबेस में चिकित्सा इतिहास और दवा के शासन सहित संवेदनशील स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड भी थे. डेटा को एक जीटहब यूजर्स द्वारा पासवर्ड के साथ स्प्रेडशीट पाए जाने के बाद सुरक्षित किया गया.

VIDEO

Trending news