USA Defense Secretary: अमेरिका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप धीरे धीरे अपनी टीम बना रहे हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम बनने से पहले ही विवादों में आ गई है. इसी कड़ी में एक और विवादास्पद मामला सामने आया है. राष्ट्रपति की तरफ से चयनित अमेरिकी रक्षा सचिव पद के उम्मीदवार, पीट हेगसेथ की मां ने उन पर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने और नैतिकता में कमी के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक ईमेल को सार्वजनिक किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां के ईमेल में कठोर शब्दों का इस्तेमाल
असल में पीट हेगसेथ की मां पेनेलोप हेगसेथ ने अपने ईमेल में लिखा कि जिन महिलाओं को आपने किसी न किसी रूप में नुकसान पहुंचाया है, उनकी ओर से मैं कहती हूं... खुद को सुधारिए और अपने अंदर झांकिए.” उन्होंने आगे कहा कि वह अपने बेटे से प्यार करती हैं, लेकिन उनकी हरकतों से शर्मिंदा हैं.


पहले ईमेल पर मां ने मांगी माफी
यह ईमेल कुछ बरस पहले का है. पेनेलोप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने गुस्से और भावनाओं में बहकर वह ईमेल लिखा था. बाद में उन्होंने बेटे से माफी मांगते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं थे. उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे को जानती हूं, वह एक अच्छा पिता और पति है.


सेना की सुनवाई में हो सकता है मुद्दा उठे
पीट हेगसेथ के महिलाओं के प्रति व्यवहार को लेकर चिंता उनके नामांकन के बाद और गहराई है. यह मामला सीनेट की पुष्टि सुनवाई में चर्चा का विषय बन सकता है.


ट्रंप ने किया हेगसेथ का समर्थन
पीट हेगसेथ फॉक्स न्यूज के होस्ट और सेना के अनुभवी भी हैं. वे और ट्रंप एक दूसरे के कट्टर समर्थक हैं. उनको ट्रंप ने तगड़ा, समझदार और अमेरिका फर्स्ट में विश्वास रखने वाला बताया. सोशल मीडिया पर उनके नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने हेगसेथ की तारीफ की है.