Chloe Ayling Case: मॉडल से एकतरफा मोहब्बत, उसका करियर बनाने के लिए रचा किडनैपिंग का खेल; जाना पड़ा जेल

क्लोए और हेबरा की कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिसमें दोनों एक साथ घूमते, हाथ पकड़े देके गए और जूते खरीदते भी. सवाल उठने थे, तो उठे. क्लोए ने आखिर में सबके सामने आकर कहा कि उन्हें अपने किडनैपर से रहम पाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ा, उन्होंने किया.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 07 Apr 2021-1:10 am,
1/8

क्लोए ऐलिंग केस

लंदन/मिलान: साल 2017, तारीख- 12 जुलाई. जगह-मिलान (दुनिया भर में फैशन के लिए मशहूर इटली का एक शहर). यहां एक मॉडल लंदन से बुलाई जाती है. वो किडनैप कर ली जाती है. उसे छोड़ने के बदले करोड़ों की रकम मांगी जाती है. नाम आता है ब्लैक डेथ ग्रुप का. किडनैप होने वाली मॉडल का नाम है क्लोए ऐलिंग. और फिर 6 दिनों तक पूरे यूरोप में हलचल मची रहती है. फैशन की दुनिया हो, या क्राइम की. हर जगह दो ही नाम के और एक ही शहर के चर्चे रहते हैं. ये नाम होते हैं क्लोए ऐलिंग और ब्लैक डेथ ग्रुप के, शहर रहता है मिलान. 

2/8

6 दिनों तक चला शह और मात का खेल

अगले 6 दिनों तक चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है. इटली की सुरक्षा एजेंसियां परेशान रहती हैं. ब्रिटेन की एमआई-6 के होश उड़े होते हैं. स्कॉटलैंड यार्ड को कोई सुराग नहीं मिला होता है. लेकिन सबके अंदर होता है एक डर. वो डर था ब्लैक डेथ ग्रुप का. जो लड़कियों की डार्क नेट पर बोली लगवाता था. और उन्हें बेच देता था. यही नहीं, ये ग्रुप ऑन डिमांड किडनैपिंग और डिलीवरी का काम भी करता था. यानी अगर आपको कोई लड़की पसंद आ गई, तो ये ग्रुप उस लड़की को किडनैप करके आप तक पहुंचा देगा. और उसके बदले में लेगा अपनी एक फीस. रोमानिया का ये गैंग बेहद भयावह है. जिसका नाम कई लड़कियों की किडनैपिंग और उनकी खरीद फरोख्त में आ चुका है. और यही वजह थी कि पूरे यूरोप की सुरक्षा एजेंसियां साझे मिशन पर लग गई थी. लेकिन इस 6 दिन के बाद आया एक ट्विस्ट....

3/8

खुद ही पहुंचे ब्रिटिश कांसुलेट

तारीख थी 18 जुलाई. जगह थी मिलान में मौजूद ब्रिटिश कांसुलेट. सामने खड़े थे दो लोग. एक थी क्लोए ऐलिंग और दूसरा था उसे कथित तौर पर किडनैप करने वाला नहीं, बल्कि बचाने का दावा करने वाला लुकास्ज हेरबा. और फिर उन्होंने पिछले 6 दिनों के बारे में जो कुछ भी बताया, वो हैरान कर देने वाला था. 

 

4/8

क्लोए ऐलिंग की कहानी

क्लोए ऐलिंग उस समय महज 20 साल की थी. वो एक बच्चे की मां थी और मॉडलिंग में अपना करियर बना रही थी. पिछले 2 साल से ही वो मॉडलिंग कर रही थी. पोलैंड मूल की क्लोए ब्रिटिश नागरिक हैं. उन्हें एक ऐड एजेंसी ने उनके एजेंट के माध्यम से एक फोटो शूट के लिए इटली के मिलान शहर में बुलाया. जब वो वहां पहुंची, तो उन्हें पता चला कि वो किडनैप हो चुकी हैं. उनके हाथ बांध दिए गए और उन्हें एक बैग में भरकर कार के फर्श(पैर रखने वाली जगह) में रख दिया गया. उन्हें 120 मील की दूरी तक ऐसे ही सफर करना पड़ा. जहां दूसरे दिन उन्होंने अपने किडनैपर का मुंह देखा. इन 6 दिनों में बहुत कुछ बदलने वाला था. क्योंकि जो व्यक्ति सामने था, उसका दावा था कि उसने ब्लैड डेथ ग्रुप से उसे बचाया है. और वही इकलौता व्यक्ति है, जो उसे बचा सकता है. लेकिन अगर क्लोए ने भागने की कोशिश की, तो उन दोनों को ही मार दिया जाएगा. ये एक ऐसी कहानी थी, जिसपर हर पल मौत के डर में जी रही क्लोए को भरोसा करना ही था.

 

5/8

क्लोए से मोहब्बत में किया कांड?

क्लोए ऐलिंग समझ चुकी थी. वो फंस चुकी हैं. उन्हें कुछ भी करके न सिर्फ किडनैपर की सहानुभूति पानी है, बल्कि हिंसा से भी बचे रहना है. क्लोए इस पूरे मामले को हिंसक नहीं होने देना चाहती थी. ठीक उसकी समय उनके किडनैपर लुकास्ज हेरबा ने एक कहानी बताई. हेरबा ने कहा कि वो क्लोए से प्यार करता है. वो पहले भी क्लोए से मिल चुका है, लेकिन दूसरे नाम से. उसने एक बार पहले भी फर्जी फोटो शूट के बहाने क्लोए को अपने पास बुलाने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय फ्रांस में हिंसा के मामले बढ़ रहे थे ऐसे में उसने अपने इरादे को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया था. इसके लिए उसने मोटी रकम भी खर्च की थी और अब आखिरकार क्लोए उसके सामने थी. 

 

6/8

अपने ही किडनैपर के साथ करना पड़ा प्रेम!

क्लोए के सामने उस किडनैपर ने अपने दिल की बात रख दी थी. अब अगली चाल क्लोए ने चली. क्लोए को दरअसल किडनैपिंग के बाद की पहली रात सोफे पर बंधे हाथों के साथ बितानी पड़ी थी और इससे वो तकलीफ में थी. ऐसे में क्लोए ने उससे प्यार से बात करनी शुरू की. लुकास्ज हेरबा ने दूसरी शाम क्लोए को अपने साथ सोने का ऑफर दिया. क्लोए के सामने कोई चारा नहीं था और वो चाहती भी नहीं थी कि वो किसी भी हिंसा का सामना करें. क्योंकि अपनी जान बचाना सबसे जरूरी था. ऐसे में क्लोए ने उसके साथ बिस्तर भी साझा किया. और फिर 6 दिनों में तमाम उठा पटक के बाद दोनों मिलान के ब्रिटिश कांसुलेट में पहुंचे.

 

7/8

क्लोए पर लगा पब्लिसिटी स्टंट का आरोप

क्लोए ऐलिंग पर इस मामले में पब्लिसिटी स्टंट का आरोप लगा. खुद मिचेल हेबरा ने दावा किया कि उसने एक फिल्म से प्रेरित होकर इस अपराध का प्लॉट तैयार किया. लेकिन एक साल के भीतर हेबरा को 16 साल की सजा हुई. उसके भाई को भी अदालत ने सजा दी. अभी कुछ दिनों पहले हेबरा की सजा घटाकर 12 साल कर दी गई, जबकि उसके भाई की सजा 5.6 साल कर दी गई. क्लोए पर जब पब्लिसिटी स्टंट के आरोप लग रहे थे, तो उन्होंने एक ही बात कही थी-सबकुछ आगे साफ हो जाएगा. और दोनों किडनैपर्स को सजा मिली तो सबकुछ साफ भी हो गया. 

 

8/8

सीसीटीवी फुटेज के भी दिए जवाब

इस बीच क्लोए और हेबरा की कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिसमें दोनों एक साथ घूमते, हाथ पकड़े देके गए और जूते खरीदते भी. सवाल उठने थे, तो उठे. क्लोए ने आखिर में सबके सामने आकर कहा कि उन्हें अपने किडनैपर से रहम पाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ा, उन्होंने किया. और इसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है. आज क्लोए अपने मॉडलिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने अपने एजेंट को किडनैपिंग से छूटते ही बदल दिया था. इस पूरी कहानी पर किताब लिखने का सौदा भी कर चुकी हैं. लेकिन इंग्लैंड की प्रेस हमेशा एक सवाल उनसे करती है कि वो कभी किडनैपिंग की पीड़ित जैसी क्यों नहीं लगती? क्योंकि उनका चेहरा देख कर कभी लगता ही नहीं कि वो कभी किडनैपिंग का शिकार भी रह चुकी हैं.  तस्वीरें: Instagran/chloeayling97

ये भी पढ़ें: 30 साल पहले हुआ बीवी का कत्ल, खत से साबित हुई पति की बेगुनाही! सवाल- कातिल कौन?

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link