Corona से बचाव के लिए Australia ने सेक्स पर जारी की गाइडलाइंस, बनाए ऐसे अजीबोगरीब नियम

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कपल्स के लिए अजीबोगरीब गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर कम से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखने और पार्टनर को कैसे गले लगाएं ये भी बताया जा रहा है. इतना ही नहीं, बेडरूम में कपल्स कैसे रहें, इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 13 Jan 2021-4:34 pm,
1/5

सेक्स के दौरान डेढ़ मीटर की दूरी

बेडरूम से जुड़ी ये कोविड सेफ्टी गाइडलाइंस न्यू साउथ वेल्स की हेल्थ वेबसाइट पर है और इसमें ऐसी बातें हैं जो आपको हैरान कर देंगी.  गाइडलांइस में कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक संबंध बनाते समय भी फिजिकल डिस्टेंस रखने की बात कही गई है. लोगों से कहा गया है कि वह सेक्स के दौरान डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखें. 

 

2/5

kiss करने से बचने की सलाह

अभी तक स्पर्म या वेजाइनल फ्लूड के जरिए कोविड-19 का इंफेक्शन फैलने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ड्रॉपलेट के जरिए ये बीमारी फैल सकती है. इसलिए kiss करने से बचने के लिए कहा गया है और मास्क पहनने की सलाह दी गई है. 

3/5

कोरोना से बचाव के लिए ही शारीरिक दूरी

हेल्थ वेबसाइट पर ये साफ कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से किसी बाहरी व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाना अभी जोखिम भरा है. 

4/5

फोन या वीडियो चैट के माध्यम से इंटिमेट होने की सलाह

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा करने से कोरोना से तो बचाव होगा ही STI से भी आप बचे रहेंगे. इसे बर्थ कंट्रोल करने के कारगर तरीके के रूप में भी देखा जा रहा है. लोगों से फोन या वीडियो चैट के माध्यम से एक दूसरे से बात करने और इंटिमेट होने की सलाह भी दी गई है. 

5/5

सोलो सेक्स की बात भी

लोग सुरक्षित रहें इसके लिए उन्हें सोलो सेक्स की सलाह भी दी गई है. नई गाइडलाइंस  के मुताबिक, अगर आप किसी ऐसे शख्स के साथ फिजिकल रिलेशन बना रहे हैं, जो आपके साथ पहले से रह रहा है, तब आपको ज्यादा डरने की जरूरत नहीं. लेकिन जिन लोगों के मल्टीपल पार्टनर हैं, उन्हें हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link