Advertisement
photoDetails1hindi

Inside Photos: 24 बाथरूम वाले Bill Gates के इस अल्‍ट्रा-लग्‍जरी Mansion की हैं कई खासियतें, अरबों में है कीमत

अरबपति बिल गेट्स और उनकी पत्‍नी मेलिंडा गेट्स के अलग होने के बाद उनकी 140 बिलियन डॉलर की संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई खबरें आ रही हैं. Microsoft के संस्थापक के पास वॉशिंगटन में एक अल्‍ट्रा-लग्‍जरी मेंशन भी है, जिसकी कीमत अरबों में हैं. 

8 अरब रुपये की है यह प्रॉपर्टी

1/6
8 अरब रुपये की है यह प्रॉपर्टी

दुनिया के सबसे महंगे रिहायशी इलाकों में से एक में स्थित इस मेंशन की कीमत 120 मिलियन डॉलर (8 अरब रुपये) से ज्‍यादा है. विशालकाय जगह में फैली इस प्रॉपर्टी का नाम 'Xanadu 2.0' है. इसका नाम डेली प्रसारित होने वाली एक सीरीज 'Citizen Kane' से लिया गया है.

7 साल में बनकर तैयार हुआ मेंशन

2/6
7 साल में बनकर तैयार हुआ मेंशन

यह प्रॉपर्टी 66 हजार वर्ग फुट में फैली है. इस मेंशन को बनाने के लिए बिल गेट्स ने यह जमीन 1988 में करीब 2 मिलियन डॉलर में खरीदी थी. फिर 300 से ज्‍यादा मजदूरों ने 7 साल तक लगातार काम करके इस मेंशन को बनाया था. 

ईकोफ्रेंडली है यह मेंशन

3/6
ईकोफ्रेंडली है यह मेंशन

बिल गेट्स के निवास Xanadu 2.0 को 'Earth-Sheltered House' कहा जाता है. इस घर को इस तरह बनाया गया है कि यह ज्‍यादा से ज्‍यादा पर्यावरण के अनुकूल है.

मेंशन में हैं 7 बेडरूम और 24 बाथरूम

4/6
मेंशन में हैं 7 बेडरूम और 24 बाथरूम

गेट्स के इस घर में 7 बेडरूम और 24 बाथरूम हैं. तलाक से पहले इस घर में बिल गेट्स अपनी पत्‍नी मेलिंडा और बच्चों जेनिफर कैथरीन गेट्स, रोरी जॉन गेट्स और फोएबे एडेल गेट्स के साथ रहते थे.

60 फुट का है स्‍वीमिंग पूल

5/6
60 फुट का है स्‍वीमिंग पूल

बिल गेट्स के इस घर में फॉसिल-मोटिफ फ्लोर के साथ 60 फुट का पूल है. इसमें अंडरवॉटर म्‍युजिक सिस्‍टम भी लगा हुआ है.

200 लोगों की कॉकटेल पार्टी के लिए रिसेप्‍शन हॉल

6/6
200 लोगों की कॉकटेल पार्टी के लिए रिसेप्‍शन हॉल

इस मेंशन का रिसेप्‍शन हॉल भी खास है. यह 2,300 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें कॉकटेल पार्टी के लिए 200 मेहमानों और डिनर पार्टी के लिए करीब 150 मेहमानों के लिए अच्‍छा इंतजाम है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़