Florida: 14 साल के लड़के ने बेरहमी से 13 साल की लड़की को मारा, 114 बार चाकू से गोदा

अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 14 साल के लड़के ने एक 13 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सेंट जॉन्स काउंटी में स्टेट अटॉर्नी के कार्यालय ने ग्रैंड जूरी के जरिए लड़के को प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोपी करार दिया है और नाबालिग लड़के पर व्यस्क के तौर पर मुकदमा चलाया जाएगा. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में लड़की का शव पूर्वोत्तर फ्लोरिडा के जंगल में मिला था.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 31 May 2021-9:47 am,
1/6

लड़की के शरीर पर किया 114 बार चाकू से वार

people.com की रिपोर्ट के अनुसार, 13 साल के लड़के एडन फूसी (Aidan Fucci) ने 13 साल की चीयरलीडर ट्रिस्टीन बेली (Tristyn Bailey) के शरीर पर चाकू से 114 बार वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बेली का शव इस महीने की शुरुआत में एडन फूसी के घर के बाद पूर्वोत्तर फ्लोरिडा के जंगल में मिला था.

2/6

दोस्तों को बताया था मर्डर का प्लान

जांचकर्ताओं के अनुसार, एडन फूसी (Aidan Fucci) ने मर्डर से पहले अपने कई दोस्तों को भी बताया कि उसने किसी को मारने का प्लान बनाया है, हालांकि उसने दोस्तों को यह नहीं बताया कि वह बेली को मारना चाहता है.

3/6

आखिरी बार फूसी के साथ दिखी थी बेली

ट्रिस्टीन बेली (Tristyn Bailey) को आखिरी बार 9 मई के दिन जैक्सनविले के दक्षिण में सामुदायिक केंद्र में देखा गया था. सेंट जॉन्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि बेली के माता पिता ने इसके बाद उसके लापता होने की सूचना दी थी. सीसीटीवी में नौ मई को ही बेली को फूसी के साथ देखा गया था, इसके बाद दूसरे दिन फूसी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

4/6

तलाब से चाकू भी बरामद

जांचकर्ताओं ने बताया है कि ट्रिस्टीन बेली (Tristyn Bailey) का शव एडन फूसी (Aidan Fucci) के घर के पास जंगल में मिला था. रिपोर्ट में बताया गया है कि गोताखोर दल को पास के तालाब में एक चाकू मिला है और आशंका जताई जा रही है कि ये उसी हत्या का हथियार है.

5/6

व्यस्क के तौर पर चलेगा मुकदमा

अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक सेंट जॉन्स काउंटी में स्टेट अटॉर्नी के कार्यालय ने ग्रैंड जूरी के जरिए एडन फूसी (Aidan Fucci) को प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोपी करार दिया है. अब नाबालिग फूसी पर व्यस्क के तौर पर मुकदमा चलाया जाएगा.

6/6

फूसी को हो सकती है आजीवन कारावास

राज्य के अटॉर्नी आरजे लारिजा ने बताया कि एडन फूसी (Aidan Fucci) का केस वयस्क अदालत को देना न केवल सही था, बल्कि एकमात्र विकल्प था. माना जा रहा है कि फूसी को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link