रूसी मॉड्यूल के कारण आउट ऑफ कंट्रोल हुआ इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन, Space में लगानी पड़ी Emergency

इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन (ISS) पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. दरअसल, गुरुवार (29 जुलाई) को कुछ देर के लिए स्‍पेस स्‍टेशन (Space Station) वैज्ञ‍ानिकों के नियंत्रण से बाहर हो गया था. इसकी जानकारी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अधिकारियों ने दी है. ऐसा रूस के एक नए मॉड्यूल (Russian Module) के कक्षा में आने के कुछ घंटे बाद हुआ था.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 31 Jul 2021-2:24 pm,
1/5

ये है हादसे की वजह

नासा के अनुसार मल्‍टीपरपज नौका मॉड्यूल (Nauka Module) को अंतरिक्ष स्‍टेशन पर रवाना करने के 3 घंटे बाद मॉस्को में मिशन कंट्रोलर डॉक के बाद की रीकन्फिगरेशन प्रोसेस कर रहे थे, तभी यह इस मॉड्यूल ने गलती से फायर कर दिया. 

2/5

घोषित हुई स्‍पेसक्राफ्ट इमरजेंसी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मॉड्यूल का जेट थ्रस्‍टर बिना वजह चालू हो गया और उसके फायर करने से पूरा स्‍पेस स्टेशन पृथ्वी से लगभग 250 मील ऊपर अपनी उड़ने की सामान्य जगह से हट गया था. अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि मिशन के फ्लाइट डायरेक्‍टर ने तुरंत 'स्‍पेसक्राफ्ट इमरजेंसी' घोषित कर दी. 

3/5

ग्राउंड सेंसर्स से लगा पता

नासा के स्‍पेस स्टेशन प्रोग्राम के मैनेजर जोएल मोंटालबानो के अनुसार, स्‍पेस स्टेशन के अपनी जगह से हटने के बारे में सबसे पहले ऑटोमेटेड ग्राउंड सेंसर के जरिए पता लगा.

4/5

फिर से सही जगह पर लाए स्‍पेस स्‍टेशन को

इसके बाद जमीन पर मौजूद फ्लाइट टीमों ने ऑर्बिटिंग प्लेटफॉर्म के दूसरे मॉड्यूल पर थ्रस्टर्स को सक्रिय करके स्‍पेस स्‍टेशन को फिर से उसकी जगह पर लाया. नासा ने कहा कि आखिरकार नौका मॉड्यूल के इंजनों को बंद कर दिया गया और स्‍पेस स्‍टेशन को स्थिर कर दिया गया. 

5/5

सुरक्षित हैं सारे क्रू मेंबर्स

नासा और रूस के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी आरआईए के अनुसार, सभी 7 क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. इसमें 2 रूसी अंतरिक्ष यात्री, 3 नासा के अंतरिक्ष यात्री, 1 जापानी अंतरिक्ष यात्री और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का एक फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री शामिल है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link