Advertisement
photoDetails1hindi

Passenger Planes: ये हैं दुनिया के सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन, कैपेसिटी जानकर रह जाएंगे दंग

World Largest Passenger Planes: द इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में करीब 4 अरब से ज्यादा लोग हर साल हवाई यात्रा करते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2017 में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका और चीन के बाद भारत के लोग सबसे ज्यादा हवाई यात्रा करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इतनी बड़ी संख्या में लोग यात्रा करने के लिए किस प्लेन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और दुनिया के सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन कौन से हैं.

 

1/5

Airbus A380-800 को पहली बार साल 2007 में लाया गया था. इसे दुनिया का सबसे बड़े एयरक्राफ्ट होने का गौरव हासिल है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इसकी अधिकतम सीटिंग कैपेसिटी 853 पैसेंजर की है.

 

2/5

Boeing 747-400 को वर्ष 1989 में पहली बार सबके सामने पेश किया गया था. इसका इस्तेमाल आमतौर ट्रांसपोर्ट कार्गो प्लेन के तौर पर किया जाता था, लेकिन एशियन एयरलाइन जैसी कुछ कंपनियां इसका इस्तेमाल पैसेंजर के तौर पर करना शुरू किया. इस जहाज की कुल सीटिंग कैपेसिटी 660 पैसेंजर की है.

3/5

इस लिस्ट में शामिल अगला नाम Boeing 777-300ER का है. ये हवाई जहाज Boeing 777 का वेरिएंट है, जिसे वर्ष 2004 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था. इस जहाज की कुल सीटिंग कैपेसिटी 550 पैसेंजर की है.

 

4/5

Airbus A340-600 विशालकाय जहाज की कुल सीटिंग कैपेसिटी 475 पैसेंजर की है. यह जहाज A340 का लार्जेस्ट कैपेसिटी का वेरिएंट है. इस जहाज की कुल लंबाई 247 फुट है और इसकी ऊंचाई करीब 58 फुट है.

5/5

Airbus A350-900 की कुल सीटिंग कैपेसिटी 440 पैसेंजर की है. ये हवाई जहाज Airbus A350 का पहला वेरिएंट है. आपको बता दें कि Airbus A350-900 को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए बनाया गया था. इस मॉडल का इस्तेमाल सिंगापुर एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस, कतर एयरवेज और कैथे पैसिफिक जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनियां करती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़