Photos: 24 साल की बेटी और 45 साल की मां में कौन है छोटा? पहचान पाना नामुमकिन
लोगों की नैचुरल ब्यूटी के आपने तमाम किस्से सुने होंगे, लेकिन कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है कि वो अपने बच्चे से भी ज्यादा जवान दिखे. पहचानना मुश्किल हो जाए कि मां कौन है और बेटी कौन? आपको जानकर हैरानी होगी कि लंदन में रहने वाली एक महिला अपनी 24 साल की बेटी से भी ज्यादा जवान दिखती है. ज्यादातर लोग उन्हें जुड़वा बहनें समझते हैं. आइए तस्वीरों के जरिए पता करने की कोशिश करते हैं कि दोनों में से मां कौन है?
अपनी बेटी से भी जवान दिखती है ये महिला
द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल की लीजा रूस की रहने वाली हैं. लेकिन इस समय वो यूनाइटेड किंगडम के लंदन में रहती हैं. टिकटॉक वीडियो में लीजा ने बताया कि कई बार लोग उनसे उनकी सही उम्र के बारे में पूछते हैं. इसका क्रेडिट वो अपनी मां को देती हैं क्योंकि उनकी मां आज भी अद्भुत रूप से जवान दिखती हैं. फोटो साभार- Tiktok/@liza_gulyaewa
जुड़वा बहनों की तरह दिखती हैं मां-बेटी
लीजा ने बताया कि उनकी मां की उम्र 45 साल है. लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें मेरी छोटी बहन समझते हैं. हम दोनों जुड़वा बहनों की तरह दिखते हैं. टिकटॉक वीडियो में लीजा ने पूछा कि बताइए हम दोनों में से कौन मां है और कौन बेटी? फोटो साभार- Tiktok/@liza_gulyaewa
टिकटॉक पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो टिकटॉक पर अपलोड होने के बाद यूजर्स में ये बताने की होड़ लग गई कि दोनों में आखिर मां कौन है? लीजा की इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 446,500 लोग लीजा के वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यूजर्स के पूछने पर लीजा ने बताया कि सुनहरे बालों वाली उनकी मां हैं. फोटो साभार- Tiktok/@liza_gulyaewa
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
लीजा के अपनी मां के साथ बनाए वीडियो में कमेंट की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा है कि क्या मैं यहां अकेला हूं जो सोच रहा है कि दोनों में से मां कौन है? फोटो साभार- Instagram/@lizagulyaewa
जब यूजर ने पूछा- क्या आपकी मां सिंगल हैं?
हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने लीजा से पूछ लिया कि क्या आपकी मां सिंगल हैं. इस लीजा ने जवाब दिया कि मेरी मां की शादी को 26 साल हो चुके हैं. वो मेरे पिता के साथ सुखी हैं. फोटो साभार- Instagram/@lizagulyaewa