Advertisement
trendingPhotos1615455
photoDetails1hindi

World's longest women: ये हैं दुनिया की सबसे लंबी महिलाएं, जिनसे नैन लड़ाना है बड़ा मुश्किल!

World's Tallest Woman: भगवान ने दुनिया में हर इंसान को एक-दूसरे से अलग बनाया है. उसी तरह दुनिया में आपको हर तरह की हाइट वाले लोग मिल जाएंगे. किसी की हाइट बहुत ज्यादा कम होती है तो किसी की बहुत ज्यादा. अक्सर कम हाइट वाले लोग सोचते हैं कि काश उनकी हाइट ज्यादा होती है लेकिन लंबी हाइट वालों को भी कुछ मुसीबतों का सामना करना नहीं पड़ा. यूं तो महिला हो या पुरुष उनकी लंबाई जेनेटिक कारणों समेत कई बातों पर निर्भर करती है. ऐसे में अब जब बात उठी है तो अब आपको दुनिया की उन सबसे लंबी महिलाओं के बारे में बताते हैं जो अपनी हाइट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

1/7

अपनी पर्सनालिटी को निखारने के लिए अच्छी लंबाई कौन नहीं चाहता. खास तौर से महिलाएं तो इसकी इच्छा बहुत ज्यादा रखती हैं. यही वजह है कि महिलाएं अपनी हाइट को थोड़ा ज्यादा दिखाने के लिए हाई हील्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन अगर हम कहें कि इस दुनिया में एक ऐसी महिला है जो अपनी लंबाई की वजह से परेशान रहती हैं तो आप भला क्या कहेंगे. यहां बात रूमेसा की जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस धरती की सबसे लंबी महिला के रूप में दर्ज किया गया है. रूमेसा तुर्की की रहने वाली हैं और वह अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक दर्ज करा चुकी हैं.

2/7

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) द्वारा विश्व की सबसे लंबी महिला नामित रुमेसा गेलगी ने अब तीन और रिकॉर्ड तोड़े हैं. GWR के अनुसार, तुर्की की महिला अब पांच विश्व रिकॉर्डों की गौरवशाली धारक है. फरवरी 2022 में एक वेरिफिकेशन के अनुसार और GWR  ने गेलगी के उन रिकॉर्ड ब्रेकिंग विशेषताओं के बारे में बताया जिनकी वजह से 3 और रिकॉर्ड उनके नाम हुए थे.

1. जीवित व्यक्ति (महिला) की सबसे लंबी उंगली: 11.2 सेमी (4.40 इंच). 2.एक जीवित व्यक्ति (महिला) का सबसे बड़ा हाथ: दाहिने हाथ का माप 24.93 सेमी और बाएं हाथ की माप 24.26 सेमी है. 3.एक जीवित व्यक्ति (महिला) की सबसे लंबी पीठ: 59.90 सेमी (23.58 इंच)

3/7

दूसरे नंबर हैं ब्रिटिश टीवी प्रेजेंटेटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चार्ली मिल (Charlie Mill) जो करीब 7 फुट लंबी है.

4/7

Charlie Mill के सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं. उनकी लंबाई की वजह से पूरे ब्रिटेन में उनकी अलग पहचान बन गई है.

5/7

दुनिया की सबसे लंबी रूसी मॉडल इकाटेरिना लिसिना (Ekaterina Lisina) की, जिन्हें लंबी हाइट के कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ी.

6/7

रूसी मॉडल इकाटेरिना लिसिन ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबी टांगों के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है. उनकी टांगों की लंबाई 4 फुट 3 इंच और पूरी हाइट 6 फीट 9 इंच है. लिसिन दुनिया का सबसे लंबी मॉडल है.

7/7

अब बात एलिसन सिल्वा की जिन्हें ब्राजील की सबसे लंबी मॉडल कहा जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़