कहते हैं कि पुलिसवालों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी यानी खाकी वर्दी का खौफ पूरी दुनिया में करीब-करीब एक जैसा ही है. हालांकि अपवाद हर जगह होते हैं. लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने के साथ भयमुक्त प्रशासन देना भी पुलिस की जिम्मेदारी होती है. पुलिस वालों को अक्सर सख्त रवैया अपनाना पड़ता है. इसी वजह से लोगों के दिमाग में पुलिस की छवि बुरी बन जाती है. पर जर्मनी की एक महिला पुलिस अफसर को लोग सिर्फ अच्छा ही नहीं मानते, बल्कि खूब प्यार भी करते हैं. इसकी वजह है उनका ग्लैमरस अवतार जिसे देखकर खासकर युवा उनकी खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं.
एड्रिएन अपने काम में जरा भी कोताही नहीं बरततीं इसलिए उनके प्रमोशन भी सही समय पर होते हैं. एक खालिस पुलिसकर्मी यानी कड़क लेडी सिंघम होने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अवतार सभी को बहुत पसंद आता है.
इंस्टाग्राम पर उनको कई लाख लोग फॉलो करते हैं जो उनके हर एक लुक यानी उनके हर पोज के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
'द ऑयरिश सन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक एड्रिएन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि कई बार अपराधी ही नहीं, बेकसूर लोग, जो उनके फैन हैं, वो उनसे आकर गुजारिश यानी मिन्नतें करते हैं कि वह उन्हें गिरफ्तार कर लें. हालांकि उनके दीवाने इस तरह की फरमाइशें सोशल मीडिया पर ही करते हैं.
एड्रिएन ऐसी फरमाइशों का बुरा भी नहीं मानती हैं. उनके यू-ट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उनकी खूबसूरती का सिक्का चलता है.
एड्रिएन ने 17 साल की उम्र से अपना खर्च चलाने के लिए काम शुरू कर दिया था. बाद में उनकी नौकरी पुलिस डिपार्टमेंट में लगी. अब वह पुलिसिया काम के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती रहती हैं. उनके सीनियर्स को इस बारे में पता है पर किसी को उनके इस शौक से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.
उनकी फिजीक, उनका बात कहने का लहजा और उनका स्टाइल स्टेटमेंट लोगों को जमकर पसंद आता है. लाखों लोग उनके मुरीद इसलिए भी है क्योंकि वह लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के साथ आलसी लोगों को भी मोटिवेट करती रहती हैं.
इस महिला पुलिस ऑफिसर का कहना है कि ड्रेस्डेन पुलिस कमिश्नर समेत डिपार्टमेंट के सभी सीनियर्स और जूनियर्स भी फिटनेस के प्रति उनके शौक और लगाव की वजह से उनकी तस्वीरों को देखते हैं पर किसी को इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एड्रिएन ने ये भी कहा, 'मैं एथलीट हूं. एथलीट को फिट रहने के लिए रोज पसीना बहाने के साथ सही डाइट चार्ट फॉलो करना चाहिए. मेरे सभी फोटोशूट लोगों को मोटिवेट करने का एक जरिया हैं. बस फोटो अश्लील नहीं होनी चाहिए और मर्यादा में रहकर ही खिंचवानी चाहिए और मैं इसका पूरा ध्यान रखती हूं'.
लोगों को हेल्थ और फिटनेस के नाम पर जागरूक करने के नाम पर ऐसे फोटोशूट की इजाजत विभागीय अधिकारियों से मिलना आसान नहीं था. पहले उन्हें कुछ ज्यादा ही हॉट फोटोशूट की वजह से वार्निंग भी दी गई थी जिसके बाद उन्होंने सबकुछ एक लिमिट के दायरे में बांधते हुए अपने काम पर फोकस किया और आज पूरे जर्मनी में उनके काम, काबिलियत और खूबसूरती सभी के चर्चे हैं.
(Photos: Social Media)
ट्रेन्डिंग फोटोज़