Donald Trump Air Force One: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो खुद एक कारोबारी समूह के मालिक भी हैं, उन्हें जल्द ही उपहार में एक ऐसा नायाब तोहफा मिलने जा रहा है, जिसे उड़ता शाही महल यानी फ्लाइंग पैलेस कहा जा रहा है. इसमें राजा महाराजाओं के महल जैसे कमरे, सोने-चांदी से जड़े सामान और विलासिता की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद होंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो खुद एक कारोबारी समूह के मालिक भी हैं, उन्हें जल्द ही उपहार में एक ऐसा नायाब तोहफा मिलने जा रहा है, जिसे उड़ता शाही महल यानी फ्लाइंग पैलेस कहा जा रहा है. इसमें राजा महाराजाओं के महल जैसे कमरे, सोने-चांदी से जड़े सामान और विलासिता की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद होंगी.
कतर के शाही शासक अल थानी परिवार की ओर से ट्रंप को उनकी दोहा यात्रा के दौरान ये फ्लाइंग पैलेस उपहार में दिया जा सकता है. जो बोइंग का 747-8 विमान है, जिसे शाही परिवार के लिए महलनुमा डिजाइन किया गया है. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तरह इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं.इसकी कीमत 41 करोड़ डॉलर यानी करीब 3500 करोड़ रुपये है.
कतर औऱ अमेरिकी सरकार के बीच लग्जरी बोइंग विमान 747-8 जंबो जेट के लिए बातचीत चल रही है. ट्रंप की मध्यपूर्व की यात्रा के दौरान ये विमान ट्रांसफर करने का करार हो सकता है. ट्रंप कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात समेत चार देशों की यात्रा पर जाएंगे.
ट्रंप इस विमान का इस्तेमाल जनवरी 2029 तक कर सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति अभी जिन दो एयरफोर्स विमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो 30 साल पुराने हो चुके हैं. इनकी जगह बोइंग को दो नए विमान तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है, लेकिन ये 2027-28 तक भी मिलने के आसार नहीं हैं.
खबरों में कहा गया है कि कतर का शाही परिवार अल थानी फैमिली इस विमान को गिफ्ट में ट्रंप की यात्रा के दौरान दे सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. कतर सरकार ने एक बयान में कहा कि इस विमान के ट्रांसफर को लेकर बातचीत चल रही है. इसके कानूनी पहलू पर काम हो रहा है.
अमेरिकी सरकार उन कानूनी पहलुओं को देख रही है कि क्या देश के राष्ट्रपति किसी दूसरे देश से इतना महंगा उपहार ले सकते हैं. अमेरिकी संविधान सरकारी पदों पर बैठे लोगों को संसद की मंजूरी के बिना विदेशी सरकारों से ऐसे उपहार, उपाधि या भुगतान लेने से रोकता है. लेकिन ये विमान अस्थायी तौर पर इस्तेमाल होगा, लिहाजा उल्लंघन नहीं होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन (Air Force One) बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसमें हवा में फ्यूलिंग, किसी भी हमले से निपटने के लिए व्यवस्था, इमरजेंसी में किसी से भी वार्ता करने के हाईटेक संचार उपकरण होते हैं. इन पर रेडिएशन या मिसाइल हमले से निपटने की क्षमता से लैस होते हैं.
ट्रंप चाहते हैं कि वो रिटायरमेंट तक कतर के विमान का इस्तेमाल एयरफोर्स वन की तरह करें. इसमें एयर फोर्स अत्याधुनिक संचार और गोपनीय उपकरण फिट कर इस्तेमाल लायक बनाएगी. लेकिन यह एयरफोर्स वन के मौजूदा विमान जितना हाईटेक नहीं हो पाएगा. बोइंग का नया VC-25A aircraft विमान भी इतना उन्नत नहीं है.
ट्रंप अपने पहले शासनकाल में भी महंगे तोहफे को लेकर मुकदमे के घेरे में आ चुके हैं. लेकिन रिपबिल्कन नेता के राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद वो सुप्रीम कोर्ट के शिकंजे से बच गए थे. ट्रंप का फैमिली बिजनेस ट्रंप आर्गेनाइजेशन कहलाता है, जो उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप संभालते हैं. मध्य पूर्व के देशों में भी उनका कारोबार है. वो कतर में एक लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट भी बना रहे हैं. ऐसे में कतर से विमान उपहार में लेना नई मुसीबत खड़ा कर सकता है.
कतर का शासक अल थानी परिवार दुनिया के 10 सबसे अमीर परिवारों में तीसरे नंबर पर है. उनकी संपत्ति 350 अरब डॉलर से ज्यादा है. तेल और गैस क्षेत्र में उनका अरबों डॉलर का निवेश है. ब्रिटेन में उनका 260 एकड़ से भी बड़े इलाके में संपत्ति है, जिसमें दो शाही होटल भी शामिल हैं. इसे मिनी कतर भी कहा जाता है. कतर 2018 में तुर्की को भी ऐसा शाही विमान दे चुका है.
रिपोर्ट के अनुसार, कतर एयरवेज के इस एयरक्राफ्ट में प्राइवेट बेडरूम जैसा स्यूट, लाउंज, बोर्डरूम, मार्बल वाले बाथरूम और शाही सीढ़ियां हैं. इसकी भव्यता शाही महलों जैसी है. हवा में उड़ता ऐसा कोई शाही विमान किसी के भी पास दुनिया में नहीं है. शाही महल जैसे 747-8i में एलिवेटर, पांच गैलरी, मास्टर बेडरूम, मिनी हाईटेक हास्पिटल और मनोरंजन की शाही सुविधाएं भी हैं. इसमें 89 यात्री आ सकते हैं, जबकि ऐसे सामान्य विमान में 605 यात्री आ सकते हैं.
बोइंग के इस विमान में जीई का सबसे पॉवरफुल इंजन लगा है, जिसमें 191 टन ईंधन आता है. यह बिना ईंधन भरे 19,400 किलोमीटर की यात्रा कर सकता है, यानी पूरी दुनिया की सैर कर सकता है. इसमें मिसाइल हमले को नाकाम करने वाली LAIRCM मिसाइल डिफेंस सिस्टम (missile defense system) भी है.
अभी कतर का ये शाही विमान 418.4 मिलियन डॉलर (3476 करोड़) है, लेकिन तमाम शाही सुविधाओं से लैस इंटीरियर और सैन्य तकनीकों के बाद इसकी कुल कीमत करोड़ों डॉलर और बढ़ जाती है. ये दुनिया का सबसे महंगा विमान है, जो कतर के शाही परिवार के बाद अब शायद अमेरिकी राष्ट्रपति की शोभा बढ़ाएगा.
कतर के शाही शासक अल थानी परिवार की ओर से ट्रंप को उनकी दोहा यात्रा के दौरान ये फ्लाइंग पैलेस उपहार में दिया जा सकता है. जो बोइंग का 747-8 विमान है, जिसे शाही परिवार के लिए महलनुमा डिजाइन किया गया है. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तरह इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं.इसकी कीमत 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 3400 करोड़ रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़