स्पेन: बुजुर्ग पत्नी के लिए वॉकिंग ट्रैक के पास बना दिया बेंच, स्थानीय प्रशासन ने अनसुनी की थी अपील
इस देश में बुजुर्ग नागरिकों का ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्हें बाकायदा सरकार भत्ता भी देती है. ऐसे में इस मामले की वजह से प्रशासन की छवि को धक्का भा पहुंचा है.
मोहब्बत की निशानी
बार्सिलोना: आपने मोहब्बत की तमाम कहानियां सुनी होंगी. लेकिन यूरोपीय देश स्पेन के एक शहर में एक 82 वर्ष के बुजुर्ग ने ऐसा कुछ किया कि पूरी दुनिया में उसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, 82 साल के मैनुएल सॉटो ने अपनी पत्नी के वॉक के रास्ते में काउंसिल से एक बेंच लगाने की अपील की थी. लेकिन काउंसिल यानी स्थानीय प्रशासन ने उसे अनसुना कर दिया. इसके बाद उन्होंने खुद ही उस जरूरत को पारी कर दिया.
उत्तरी पश्चिमी स्पेन की घटना
ये पूरा मामला स्पेन के उत्तरी पश्चिमी शहर एस्ट्राडा का है. जहां लेथ मशीन के ऑपरेटर रहे मैनुअल सॉटो ने स्थानीय प्रशासन से गुजारिश की थी कि उनकी बुजुर्ग पत्नी वॉक पर जाती हैं. लेकिन उन्हें सुस्ताने के लिए कोई जगह नहीं मिलती. ऐसे में वॉकिंग ट्रैक के आस पास बेंच लगा दिया जाए. इससे उनकी पत्नी समेत तमाम उन बुजुर्गों को सहूलियत मिलेगी, जो वॉक के लिए वहां आते हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उनकी अपील पर ध्यान ही नहीं दिया.
सैमुएल ने दिखाई दिलेरी
गार्जियन की खबर के मुताबिक, सैमुएल ने कहा कि वो लेथ मशीन ऑपरेटर रहे हैं. लकड़ी पर काम करने का हुनर उनके पास है. ऐसे में मुझे कुछ लकड़ी की जरूरत थी. जिसे पूरा करने के बाद मैंने आधे घंटे तक पसीना बहाया और अपनी प्यारी पत्नी के लिए बेंच बना दी. हालांकि इस बेंच का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है.
मारिया सॉटो ने कहा- बहुत प्यार करते हैं सैमुएल
सैमुएल की पत्नी मारिया सॉटो ने कहा कि उनके पति उन्हें हमेशा से बहुत प्यार करते हैं. ये उनके प्यार जताने का ये तरीका भर है. हालांकि उन्होंने सैमुएल को शुक्रिया भी कहा है कि उनके इस काम से बाकी बुजुर्गों को भी थोड़ा आराम करने की जगह मिल जाएगी.
स्पेन में बुजुर्गों के लिए सोशल सिक्योरिटी
स्पेन दुनिया के विकसित देशों में से एक है. इस देश में बुजुर्ग नागरिकों का ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्हें बाकायदा सरकार भत्ता भी देती है. ऐसे में इस मामले की वजह से प्रशासन की छवि को धक्का भा पहुंचा है.