Advertisement
trendingPhotos2765356
photoDetails1hindi

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में दुनिया के 5 सबसे दुखी देश, जानिए किस नंबर पर भारत

World happiness report 2025: रैंकिंग के हिसाब से दुनिया के 5 सबसे दुखी देश के बारे में बताने जा रहे हैं . विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2025 के मुताबिक जानिए भारत का स्थान…

अफगानिस्तान

1/6
अफगानिस्तान

 

लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान का नाम मौजूद है जो बेहद दुखी देश है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान 147 स्थान पर मौजूद है. इस देश में महिलाओं के लिए गंभीर चुनौती मौजूद हैं.

 

सिएरा लियोन

2/6
सिएरा लियोन

 

दूसरे नंबर पर सिएरा लियोन देश का नाम आता है. सबसे दुखी देशों की रैंकिंग में ये देश 146वें स्थान पर मौजूद है इस देश को गृह युद्ध ने संकट में डाल दिया है.

 

लेबनान

3/6
लेबनान

 

तीसरे स्थान पर लेबनान का नाम काबिज है ये देश राजनीतिक भ्रष्टाचार और सामाजिक अशांति से काफी जूझ रहा है. ये देश 145 वें स्थान पर मौजूद है. 

 

लेसोथो

4/6
लेसोथो

 

चौथे स्थान पर लेसोथो का नाम शामिल है ये देश मौजूदा समय में काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. इस देश को 144 वें स्थान पर रखा गया है.

 

जिम्बाब्वे

5/6
जिम्बाब्वे

 

लिस्ट में पांचवें नाम जिम्बाब्वे का नाम मौजूद है इस देश को सबसे दुखी देशों की लिस्ट में 143वां स्थान मिला है. ये देश आर्थिक स्थिति से काफी परेशान है. 

 

भारत

6/6
भारत

 

सबसे दुखी देशों में भारत 147 देशों में 118वें नंबर पर मौजूद हैं. आपको बता दें कि साल 2024 में भारत 126वें स्थान पर मौजूद था. 

 

 

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

   

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;