इस आईलैंड की नीलामी 26 मार्च को की जाएगी. अगर इस आईलैंड को आप गूगल मैप पर देखना चाहते हैं, तो सिर्फ 'Castle Tioram' सर्च करें.
दुनिया के अमीरों की एक ख्वाइश होती है कि उनके पास अपना आईलैंड हो. दुबई से लेकर ब्रिटेन तक. कैरेबियाई देशों से लेकर मालदीव तक. कई देशों में प्राइवेट आईलैंड्स हैं, जहां आम लोगों का जाना वर्जित होता है, क्योंकि उसका मालिक कोई पैसे वाला शख्स होता है. अगर आप भी ऐसे ही सपने देखते हैं, तो आपके पास मौका है 11 एकड़ का खूबसूरत आईलैंड खरीदने का, जिसकी कीमत इतनी कम है कि आप हैरान रह जाएंगे.
जी हां, महज 80 लाख रुपये में आपको मिल सकता है स्कॉटलैंड में प्राइवेट आईलैंड. आज इस कीमत पर बड़े शहरों में एक अपार्टमेंट तक मिलना मुश्किल होता है. फिर लंदन, मुंबई, न्यूयॉर्क, दिल्ली की बात करें तो इतनी कीमत में बामुश्किल कोई ढंग का फ्लैट मिल पाता है. ऐसे में सिर्फ 80 लाख रुपये में पूरा का पूरा आईलैंड पाना एक अच्छा सौदा हो सकता है.
ये आईलैंड स्कॉटलैंड में है. जो देश के वेस्ट कोस्ट इलाके में है. इसकी बोली लगाई जाएगी, जिसकी शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये तय की गई है. इस पॉपर्टी का ऑक्शन फ्यूटर प्रॉपर्टी ऑक्शन्स नाम की रियल इस्टेट कंपनी कर रही है.
इस आईलैंड को आधिकारिक तौर पर डीयर आईलैंड का नाम दिया गया है, लेकिन इसे एलियन आईलैंड के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि अभी ये आईलैंड पूरी तरह से निर्जन है, यानी यहां कोई इंसान नहीं रहता. लेकिन इसे खदीरने वाले के पास इस आईलैंड को डेवलप करने का हक होगा. इसका ऑक्शन करने जा रही कंपनी का कहना है कि ये अच्छा सौदा हो सकता है और अनोखा भी.
इस आईलैंड की नीलामी 26 मार्च को की जाएगी. अगर इस आईलैंड को आप गूगल मैप पर देखना चाहते हैं, तो सिर्फ 'Castle Tioram' सर्च करें. बता दें कि पिछले साल इटली ने अपने सिसली द्वीप से सटे कुछ इलाकों में लोगों को महज एक कप कॉफी की कीमत पर घर देने का फैसला किया था. जिसे लोगों ने हाथों हाथ लपका.
ये भी पढ़ें: हैदराबादी बच्चे ने अफ्रीका की सबसे खतरनाक किलिमंजारो की चोटी को किया फतह, सिर्फ 7 साल की उम्र में फहराया तिरंगा
ट्रेन्डिंग फोटोज़