फिलिप मॉरिस (Philip Morris) कंपनी के मुख्य कार्यकारी जेसेक ओल्जाक ने इस बाबत ऐलान करते हुए कहा कि ब्रिटेन में लोगों की सिगरेट पीने की लत को खत्म करने के अभियान के तहत कंपनी ने यह फैसला लिया है. आने वले 10 वर्षों में मार्लबोरो (Marlboro) ब्रांड बाजार से गायब हो जाएगा.
जेसेक ओल्जाक ने कहा, फिर भी जो लोग स्मोकिंग जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ई-सिगरेट या गर्म तंबाकू उपकरणों जैसे आधुनिक विकल्पों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
तंबाकू की दिग्गज कंपनी फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (Tobacco giant Philip Morris International) के मुख्य कार्यकारी जेसेक ओल्जाक ने कहा, 'मैं कंपनी के स्मोकिंग प्रोडक्ट बंद करना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ब्रिटेन में अब से अधिकतम दस साल तक आप धूम्रपान की समस्या को पूरी तरह से हल कर सकते हैं.
बता दें, सरकार ने 2030 तक ब्रिटेन को 'धूम्रपान मुक्त' करने के लिए एक खाका तैयार किया है, जिसमें अलग-अलग एज ग्रुप के बीच सिगरेट पीने के प्रसार को कम करने की योजना शामिल है. इसी अभियान के तहत ब्रिटेन में तंबाकू प्रोडक्ट की बिक्री बंद करने की योजना है.
यह भी पढ़ें: पावर कट की न लें टेंशन, सिम कार्ड की तरह बदल सकते हैं बिजली कनेक्शन!
फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (Philip Morris International) का निर्णय ब्रिटेन के लिए काफी अहम है क्योंकि एक सदी से अधिक समय से ये सिगरेट कंपनी ब्रिटेन के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़