टोरंटो : कनाडा की रहने वाली एक दुल्हन की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वह अपने शादी समारोह के दौरान अपने नौ माह की बच्ची को स्तनपान करा रही है।
इस महिला का नाम क्रिस्टीना टोरिनो है और वह दो बच्चे की मां है। अपने शादी समारोह के दौरान वह बीच में बैठी है और इस दौरान अपने बच्चे को स्तनपान कराते हुए उसे तनिक भी हिचक नहीं हुई। दरअसल, बच्ची अचानक रोने लगी और फिर क्रिस्टीना ने उसे चुप कराने के लिए स्तनपान कराना शुरू कर दिया।
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, क्रिस्टीना ने कहा कि बच्ची ठीक से नहीं सो पाई थी और परिवार के अन्य सदस्य उसे चुप नहीं करा पा रहे थे। शादी समारोह में उसके रोने की आवाज को सुन मैंने उसे स्तनपान कराना उचित समझा। कुछ देर के बाद बच्ची सो गई। इसमें कोई सवाल नहीं है चूंकि मुझे ही उसकी देखभाल करनी है। मुझे ऐसा करने में कोई हिचक नहीं हुई। क्रिस्टीना ने बेंटन के साथ पिछले हफ्ते शादी रचाई है।