श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को किया फोन, इस दिन होगी महत्वपूर्ण चर्चा
Advertisement

श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को किया फोन, इस दिन होगी महत्वपूर्ण चर्चा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने कोरोना (Coronavirus) ​​महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों की सराहना की.

श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को किया फोन, इस दिन होगी महत्वपूर्ण चर्चा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 26 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे. हालांकि इस बाबत सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

  1. श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को किया फोन
  2. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को दीं जन्मदिवस की शुभकामनाएं
  3. दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की तीव्र इच्छा जताई

फोन कर दी शुभकामना
सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की तीव्र इच्छा और प्रतिबद्धता व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक बयान के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति, गोटाबैया राजपक्षे (President of Sri Lanka Gotabaya Rajapaksa)और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Prime Minister of Sri Lanka) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

कोरोना के खिलाफ भारत के सहयोग को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों नेताओं को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया था और आश्वस्त किया कि हम पड़ोस नीति के अनुरूप दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के आधार पर सहयोगी भावना के साथ काम करेंगे. श्रीलंका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने कोरोना (Coronavirus) ​​महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों की सराहना की. दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहोग को जारी रखने पर खुशी जाहिर की.

LIVE TV

Trending news