दुनिया के ताकतवर नेताओं से बोले पीएम मोदी- आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा
trendingNow1546106

दुनिया के ताकतवर नेताओं से बोले पीएम मोदी- आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

जापान के ओसाका शहर में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की जरूरत है.

दुनिया के ताकतवर नेताओं से बोले पीएम मोदी- आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

ओसाका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.

जापान के ओसाका शहर में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की जरूरत है.

जी-20 समिट में PM मोदी बोले- जापान, अमेरिका और इंडिया का मतलब है 'JAI'

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है. यह सिर्फ निर्दोषों की ही हत्या नहीं करता बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.’’ प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ओसाका पहुंचे हैं.

Trending news