पोलैंड ने EU को बेचा हजारों किलो बीमार गायों का मास
Advertisement
trendingNow1494884

पोलैंड ने EU को बेचा हजारों किलो बीमार गायों का मास

बीमार गायों का मांस पोलैंड में भी बिक्री के लिए 20 स्थानों पर भेजा गया, लेकिन इसे वापस मंगा लिया गया

पोलैंड के उत्तरपूर्वी ओस्ट्रो मजोविका शहर में कानून का उल्लंघन करके बीमार गायों को मारा जा रहा है.(फाइल फोटो)

वारसाः  पोलैंड में अवैध तरीके से मारी गयीं बीमार गायों का हजारों पाउंड मांस यूरोपीय संघ के दस अन्य देशों में निर्यात किया गया. देश के शीर्ष पशु चिकित्सा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी पावेल नीमजुक ने बताया कि करीब 2,500 किलोग्राम मांस फिनलैंड, हंगरी, इस्तोनिया, रोमानिया, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, लिथुआनिया, पुर्तगाल और स्लोवाकिया को निर्यात किया गया.

ट्रेड वॉर: कई महीनों की तनातनी के बाद अमेरिका और चीन करेंगे बातचीत, दुनियाभर की निगाहें टिकी

उन्होंने बताया कि बीमार गायों का मांस पोलैंड में भी बिक्री के लिए 20 स्थानों पर भेजा गया, लेकिन इसे वापस मंगा लिया गया. निजी प्रसारक टीवीएन ने हाल ही में एक गोपनीय खबर प्रसारित की थी जिसके बाद यह घोषणा की गई है. खबर में बताया गया था कि पोलैंड के उत्तरपूर्वी ओस्ट्रो मजोविका शहर में कानून का उल्लंघन करके बीमार गायों को मारा जा रहा है.

(इनपुटः भाषा)

Trending news