कजाकिस्तान में प्रदर्शन की वीडियो बना रहा था पत्रकार, पुलिस ने कर दी पिटाई
Advertisement

कजाकिस्तान में प्रदर्शन की वीडियो बना रहा था पत्रकार, पुलिस ने कर दी पिटाई

निजी समाचार एजेंसी ‘टेंगरी न्यूज’ के पत्रकार शोकन अल्खाबायेव को पुलिस ने सोमवार देर रात पिटा जो प्रदर्शन की वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी.

पुलिस ने टेंगरीन्यूज.केजेड के पत्रकार को उस समय रोकने की कोशिश की, जब वह वीडियो बना रहा था.

अलमाती: कजाकिस्तान में चुनाव नतीजों के बाद हुए प्रदर्शन की वीडियो बना रहे एक पत्रकार की पुलिस ने पिटाई कर दी. नतीजों में नूर सुल्तान नज़रबायेव के उत्तराधिकारी का चयन किया गया था. कासिम जोमार्त तोकायेव को रविवार को हुए चुनाव में 71 प्रतिशत मत मिले थे, वह सेवानिवृत नज़रबायेव के विश्वास पात्र हैं. यह चुनाव पुलिस कार्रवाई और मतदान अनियमितताओं द्वारा प्रभावित थे. 

प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पत्रकार की पिटाई
निजी समाचार एजेंसी ‘टेंगरी न्यूज’ के पत्रकार शोकन अल्खाबायेव को पुलिस ने सोमवार देर रात पिटा जो प्रदर्शन की वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी.

‘टेंगरीन्यूज’ ने मंगलवर सुबह कहा, ‘‘ पुलिस ने टेंगरीन्यूज.केजेड के पत्रकार को उस समय रोकने की कोशिश की, जब वह वीडियो बना रहा था. उन्होंने उसका फोन भी ले लिया और उसे कई बार पीटा भी.’’ देश के उप गृह मंत्री ने प्रदर्शन के पीछे चरमपंथी ताकतों का हाथ होने का आरोप लगाया है. वहीं तोकायेव ने प्रदर्शन को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया. रविवार को एएफपी के दो पत्रकारों सहित कई पत्रकारों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

Trending news