नपुंसकता से जूझ रहे पुलिसकर्मी ने रेप के आरोपों को नकारा, घर में वायग्रा मिलने से उलझा केस
topStories1hindi873598

नपुंसकता से जूझ रहे पुलिसकर्मी ने रेप के आरोपों को नकारा, घर में वायग्रा मिलने से उलझा केस

मिचेल डर्बीशायर ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत के बाद वो पूरी तरह से टूट गया था. उसने स्वीकार किया कि उसे इरेक्टाइल डिस्फंशन हो गया था.

नपुंसकता से जूझ रहे पुलिसकर्मी ने रेप के आरोपों को नकारा, घर में वायग्रा मिलने से उलझा केस

लंदन: ब्रिटेन में एक 55 साल के पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने एक महिला को अपने में घर में ले जाकर उसका रेप किया. और फिर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसके घर से वायग्रा का पैकेट बरामद किया, जिसके बाद केस में नया मोड आ गया. हालांकि उस पुलिसकर्मी ने अपने बचाव में जो बाते कही हैं, उसकी वजह से वो छूट भी सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news