पोप ने सेंट पीटर्स बेसिलिका चर्च में 19 लोगों को पादरी की दी उपाधि
Advertisement

पोप ने सेंट पीटर्स बेसिलिका चर्च में 19 लोगों को पादरी की दी उपाधि

सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक पहने ये लोग तीन पंक्तियों में खड़े हुए थे और उन्हें एक एक करके बुलाया गया. 

.(फाइल फोटो)

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स बासिलिका चर्च में 19 लोगों को विधिवत पादरी की उपाधि दी. इनमें ज्यादातर इटली के रहने वाले हैं, लेकिन इसमें क्रोएशिया, पेरू, हैती और जापान के सदस्य भी हैं. उनकी उम्र 25 से 46 साल तक है. सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक पहने ये लोग तीन पंक्तियों में खड़े हुए थे और उन्हें एक एक करके बुलाया गया.

फ्रांसिस ने परंपरा के अनुसार सवाल किया कि वे पादरी बनने लायक हैं या नहीं. पोप ने उनसे उनके मिशन को ‘‘आनंदपूर्वक और सदभावना’’ के साथ पूरा करने तथा धर्म के अनुयायियों के साथ ‘‘दयालु भाव से काम करने’’ को कहा. 

Trending news