संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अपनी दो दिवसीय यूएई यात्रा संपन्न करने के बाद देर रात स्वदेश रवाना हुए। यात्रा के दौरान उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता की और भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया।

दुबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अपनी दो दिवसीय यूएई यात्रा संपन्न करने के बाद देर रात स्वदेश रवाना हुए। यात्रा के दौरान उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता की और भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘इला अल लिक्वा यूएई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की सफल यात्रा के बाद दुबई से प्रस्थान कर रहे हैं।’ पिछले 34 साल में पहली बार खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के शाहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से वार्ता की और दुबई के शासक तथा यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 50 हजार भारतीयों को भी संबोधित किया।

 

Trending news