तिरुपति: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने तिरुमला में स्थित प्रसिद्ध भगवान वेकेंटेश्वर मंदिर में शुक्रवार (03 अगस्त) पूजा-अर्चना की. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि 69 वर्षीय प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे इस मौके पर पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे. प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी मैत्रेयी और कुछ श्रीलंकाई अधिकारी यहां मौजूद थे. उन्होंने शुक्रवार सुबह मंदिर का दर्शन किया.
प्रधानमंत्री का स्वागत पारपंरिक तरीके से मंदिर के पुजारियों और शीर्ष अधिकारियों ने किया. विक्रसिंघे आध्यात्मिक दौरे पर 20 घंटे के लिए कल यहां चेन्नई से भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से आए हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी तीसरी यात्रा है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में फिर भड़की हिंसा, PM से छिना पुलिस विभाग
वह यहां इससे पहले 2002 और 2016 में आए थे. श्रीलंका के प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.