DNA Analysis: 31 अगस्त 2022 को ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू प्रिसेंस डायना की मौत के 25 साल पूरे हो जाएंगे. 31 अगस्त 1997 को ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू प्रिसेंस डायना की मौत हो गई थी. आइये आपको बताते हैं डायना की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में जिसका ब्रिटिश समाज पर गहरा असर हुआ. दोस्ती, प्यार, शाही शादी, ग्लैमर, दर्द, अकेलापन और फिर एक दर्दनाक मौत. डायना की जिंदगी में सबकुछ हुआ. आम परिवार में जन्म और देश के सबसे बड़े शाही परिवार में शादी. लेकिन फिर तलाक और एक सड़क दुर्घटना में मौत. ये सबकुछ किसी फिल्म की कहानी की तरह है. ऐसा ही कुछ डायना की जिंदगी में हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 वर्ष की उम्र में शादी


ब्रिटेन की शाही परिवार की बहू डायना की केवल 20 वर्ष की उम्र में शादी हुई और 36 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. डायना की जिंदगी के ग्लैमर को लेकर जितनी चर्चा हुई, उतनी ही चर्चा डायना के उन कामों को लेकर भी होती है. जिसके बारे में कभी कल्पना नहीं की गई थी. कई बार किसी मशहूर शख्सियत की जिंदगी की ट्रेंजडी ही उसकी जिंदगी को अमर बना देता है. राजकुमारी डायना की जिंदगी में भी ऐसा ही कुछ हुआ.


16 की उम्र में डायना की प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात


एक राजकुमारी जिसकी जिंदगी का हर पल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह था. एक राजकुमारी जिसपर लाखों articles लिखे गए. कई फिल्में और डॉक्यूमेंटरी बनी. जो शाही परिवार से नहीं थी लेकिन जिस शाही परिवार से जुड़ी उसकी पहचान उससे होने लगी थी. 1 जुलाई 1961 को डायना का जन्म नॉरफोक में हुआ. डायना के परिवार वाले कई पीढ़ियों से शाही परिवार के लिए काम करते थे. 16 वर्ष की उम्र में डायना की प्रिंस चार्ल्स से पहली बार मुलाकात हुई. बाद में किसी परी कथा की तरह सबकुछ हुआ. 29 जुलाई 1981 को 20 वर्ष की उम्र में डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी हो गई. जब दोनों की शादी हुई तो उनके बीच उम्र का अंतर 12 वर्षों से ज्यादा था. डायना और प्रिंस चार्ल्स के 2 बेटे हैं, प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी .


डायना और चार्ल्स के बीच मनमुटाव


शादी के कुछ वर्षों के बाद ही डायना और चार्ल्स के बीच मनमुटाव शुरू हो गया. उस दौरान उनके मनमुटाव की कई खबरें अखबारों की सुर्खियां बनी थी. कुछ समय बाद ही डायना अपनी शादी से नाखुश थी. शादी के केवल 6 वर्ष बाद यानी 1987 के आसपास डायना और शाही परिवार में दूरी साफ़ दिखने लगी थी. डायना और चार्ल्स, पब्लिक में अलग-अलग दिखने लगे थे. जैसे-जैसे उनकी निजी जिंदगी में दूरियां बढ़ती गई डायना धीरे-धीरे राजमहल की दुनिया से बाहर निकलती गई. डायना सामाजिक कामों में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगी थी. अब वो सार्वजनिक मंचों पर ज्यादा दिखने लगी थी. इस दौरान डायना ने शाही परिवार से जुड़े कई नियम तोड़े. जिसे शाही प्रोटोकॉल कहा जाता था. वो किसी राजमहल में रहने वाली परी की तरह बिल्कुल ही नहीं बनी.


कैसे टूटी डायना की शादी?


1992 में एक किताब आई Diana: Her True Story. इस किताब में डायना की टूटी शादी, चार्ल्स और कैमिला के अफ़ेयर, डायना के डिप्रेशन- सबका विस्तार से जिक्र किया गया था. इस किताब के आने के बाद शाही परिवार और डायना से जुड़ा कई सारा सच पब्लिक के सामने आ गया था. इसके बाद जब पहली बार दोनों के अलग होने की बात सार्वजनिक तौर सामने आई थी तो इससे जुड़ी एक दिलचस्प घटना है. जून 1994 में चार्ल्स ने एक इंटरव्यू में Camilla Parker के साथ अपने अफेयर की बात को स्वीकार किया. इसके बाद डायना ने एक विशेष ड्रेस पहना था जिसका रंग काला था. डायना ने जिस तरीके का ड्रेस पहना था, सामान्य तौर पर शाही परिवार की महिलाएं ऐसा ड्रेस नहीं पहनती थी. इस ड्रेस को Revenge Dress कहा गया. अभी आप डायना को इसी ड्रेस में देख सकते हैं. बाद में इस ड्रेस पर कई स्टोरी की गई. कई फैशन शो में इसे बतौर स्टाइल शामिल किया गया. डायना इस ड्रेस को पहनकर सीधे तौर पर शाही परिवार की सोच और चार्ल्स के विश्वासघात को चुनौती दे रही थी. अब डायना राजमहल के दायरे से बाहर निकल चुकी थी.


सड़क हादसे में हुई थी मौत


इस घटना के 2 साल बाद अगस्त 1996 में चार्ल्स और डायना के बीच तलाक हो गया. तलाक के केवल 1 साल बाद डायना की मौत हो गई. डायना की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी. इस हादसे को लेकर कई सारी बातें सामने आई जिसमें इसे हत्या की साजिश के तौर पर भी देखा गया था. इस हादसे को लेकर जो रिपोर्ट आई उसके मुताबिक 31 अगस्त 1997 को डायना अपने दोस्त डोडी अल फयाद के साथ पेरिस में एक कार में जा रही थी. उस दौरान उनकी कार टनल से टकरा गई. इसी हादसे में डायना की मौत हो गई थी. ऐसा माना जाता है इस दुर्घटना की वजह paparazzi थे. paparazzi एक तरह के फोटोग्राफर होते हैं जो किसी मशहूर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ी तस्वीरों को लेने की लगातार कोशिश करते हैं. इस दौरान वो उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल नहीं रखते हैं. ऐसा ही कुछ डायना के साथ हुआ था. जब ये paparazzi फोटो खींचने के लिए डायना का पीछा कर रहे थे और उससे बचने के लिए ड्राइवर कार को काफी तेजी से चला रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. जांच के बाद पता चला कि ड्राइवर ने अल्कोहल पी रखी थी और हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी .


एड्स पीड़ितों के लिए काफी काम किया


डायना के ग्लैमर और फैशन की जितनी चर्चा होती है उतनी ही चर्चा डायना के उन कामों की होती है जो उस दौर में शाही परिवार का कोई सदस्य सोच भी नहीं सकता था. डायना ने एड्स पीड़ितों के लिए काफी काम किया था. वो शाही परिवार की पहली सदस्य थी जिसने एड्स रोगियों से मुलाकात की. उनसे हाथ मिलाए और एड्स के खिलाफ लोगों में जागरुकता बढ़ाई. 1989 में, उन्होंने दक्षिण लंडन में लैंडमार्क एड्स सेंटर खोला. इसी तरह कैंसर पीड़ितों के लिए डायना ने अपने समय काफी काम किए थे. डायना की जिंदगी से जुड़ी एक और अहम घटना है. डायना HALO ट्रस्ट की संरक्षक थी. ये संगठन युद्ध द्वारा छोड़े गए मलबे-विशेष रूप से बारूदी सुरंगों को हटाता है. डायना ने 25 वर्ष पहले 1997 में बारूदी सुरंगों के खिलाफ मुहिम चलाई. जनवरी 1997 में, डायना अंगोला में बारूदी सुरंग हटाते दिखी. बारूदी सुरंगों और नुकसान को लेकर गंभीर चर्चा शुरू हुई . इसके कुछ समय बाद बारूदी सुरंगों के खिलाफ दुनिया के कई देशों ने Ottawa Treaty की थी.


डायना जब तक जिंदा रहीं..


डायना अक्सर चैरिटी के लिए अपनी जिंदगी से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी करती थी. इन पैसों का इस्तेमाल कैंसर और एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए किया जाता था. डायना जब तक जिंदा रहीं, उसकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात मीडिया के लिए बड़ी खबर थी. डायना चूंकि एक शाही परिवार की बहू थी तो उसपर एक तरफ शाही परिवार के रीति-रिवाजों को मानने का भी दबाव था और दूसरी तरफ उसका अपना व्यक्तित्व. डायना का भारत से भी संबंध रहा है. डायना 1992 में अपने पति चार्ल्स के साथ भारत के दौरे पर भी आई थीं. इस दौरान वो ताजमहल भी गई थी. हालांकि वो ताजमहल अकेली गई थीं. अभी आप डायना के उस दौरे की तस्वीर देख रहे हैं. ताजमहल के दौरे के कुछ समय बाद ही चार्ल्स और डायना के अलग होने की खबरें सामने आई. उस समय ब्रिटेन की मीडिया में इसे ताजमहल में डायना की अकेले की यात्रा से जोड़ा गया था. डायना, मदर टेरेसा से काफी प्रभावित थी. जब डायना भारत के दौरे पर आई थी तो वो कोलकाता में मदर टेरेसा के आश्रम निर्मल ह्दय भी गई थी. उस समय मदर टेरेसा से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी. हालांकि जल्द ही मदर टेरेसा और डायना की अमेरिका में मुलाकात हुई. अमेरिका में मुलाकात की आप ये तस्वीरें देख रहे हैं. दोनों ने कई घंटे एक साथ बिताए थे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर