इजराइल-फलस्तीन युद्ध का खतरा बढ़ रहा है: संयुक्त राष्ट्र दूत
trendingNow1500735

इजराइल-फलस्तीन युद्ध का खतरा बढ़ रहा है: संयुक्त राष्ट्र दूत

निकोलय म्लादेनोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बुधवार को बताया कि जिस द्विराष्ट्र समाधान पर बात की जा रही है, वह दूर होता जा रहा है.

इजराइल-फलस्तीन युद्ध का खतरा बढ़ रहा है: संयुक्त राष्ट्र दूत

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र पश्चिम एशिया दूत ने कहा है कि हिंसा और अतिवाद बढ़ने के कारण इजराइल और फलस्तीन के बीच शांति स्थापित होने की उम्मीद ‘‘दिन-ब-दिन धूमिल होती जा रही है और युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है’’.

निकोलय म्लादेनोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बुधवार को बताया कि जिस द्विराष्ट्र समाधान पर बात की जा रही है, वह दूर होता जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले बदलाव के लिए आवश्यक नेतृत्व एवं राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है. जब तक यह इच्छाशक्ति पैदा नहीं होती, फलस्तीन एवं इजराइल लगातार खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ते रहेंगे.’’ 

म्लादेनोव ने कहा कि नेताओं को यह भरोसा करना होगा कि शांति वार्ता के जरिए ही संभव है. उन्होंने कहा कि नेताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों एवं द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर शांति समझौता करने में इजराइल और फलस्तीन को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. (इनपुट: भाषा)

Trending news