पुतिन ने कहा, लगातार शक्तिशाली हो रहे रूस से भयभीत है पश्चिम
Advertisement

पुतिन ने कहा, लगातार शक्तिशाली हो रहे रूस से भयभीत है पश्चिम

रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने कहा कि यह रूस की बढ़ती शक्तियों से जुड़ा है.

(फोटो साभार: PTI)

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम लगातार शक्तिशाली हो रहे रूस से भयभीत है साथ ही उन्होंने आर्थिक वृद्धि को और आगे बढ़ाने का वादा किया. पुतिन वर्ष के अंत में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. घरेलू स्तर पर बढ़ते असंतोष तथा यूक्रेन के साथ बढ़ते विवाद के कारण अमेरिका से बिगड़ते संबंधों के बीच यह वार्षिक कार्यक्रम हुआ है. रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने कहा कि यह रूस की बढ़ती शक्तियों से जुड़ा है.

पुतिन ने सैकड़ों पत्रकारों से कहा, ‘‘एक शक्तिशाली खिलाड़ी सामने आता है उसे गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है. अभी हाल तक ऐसा माना जाता था कि ऐसा कोई देश नहीं है.’’

इस दौरान उन्होंने जासूसी के मामलों से इनकार किया. इनमें पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रीपल और उसकी बेटी को इंग्लैंड में जहर देने का मामला शामिल है. पुतिन ने कहा, ‘‘अगर स्क्रीपल नहीं होते तो उन्होंने कुछ और गढ़ लिया होता.’’

पुतिन ने प्रश्नोत्तर के बड़े सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीरिया से सैनिकों को हटाने के निर्णय की सराहना की लेकिन शीत युद्ध के हथियार समझौते से हटने के मामले में उनकी आलोचना की.

Trending news