अपनी लड़ाई भूलकर आईएस पर ध्यान दें टर्की और रूसः ओबामा
Advertisement

अपनी लड़ाई भूलकर आईएस पर ध्यान दें टर्की और रूसः ओबामा

मंगलवार को पेरिस में टर्की के अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि रूस और टर्की को अपने राजनयिक विवाद से ऊपर उठकर इस्लामिक स्टेट जैसे जिहादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए।

अपनी लड़ाई भूलकर आईएस पर ध्यान दें टर्की और रूसः ओबामा

पेरिस : मंगलवार को पेरिस में टर्की के अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि रूस और टर्की को अपने राजनयिक विवाद से ऊपर उठकर इस्लामिक स्टेट जैसे जिहादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए।

राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एर्दोगन के साथ मुलाकात के बाद ओबामा ने कहा, 'हमने चर्चा की कि कैसे टर्की और रूस तनाव को कम करने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं और इस मुद्दे का राजनयिक हल निकाल सकते हैं।' उन्होंने कहा कि हम सभी का एक साझा दुश्मन है और वह आईएस है। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हूं कि वे सभी इसी पर ध्यान दें।

Trending news