Russia Ban Johnson: प्रतिबंधों के जवाब में रूस का बड़ा कदम, ब्रिटिश PM की एंट्री बैन
Advertisement

Russia Ban Johnson: प्रतिबंधों के जवाब में रूस का बड़ा कदम, ब्रिटिश PM की एंट्री बैन

Russia Ban UK PM Boris Johnson: रूस-यूक्रेन युद्ध में ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन का साथ देने के जवाब में रूस ने ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन की एंट्री पर बैन लगा दिया है. अब वह रूस में दाखिल नहीं हो सकेंगे.

Russia Ban Johnson: प्रतिबंधों के जवाब में रूस का बड़ा कदम, ब्रिटिश PM की एंट्री बैन

Russia Ban UK PM Boris Johnson's Entry: समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट ने रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में UK के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और शीर्ष अधिकारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध (Entry Ban) लगा दिया गया है.

इसलिए उठाया अहम कदम

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यह कदम लंदन की बेलगाम सूचना और रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने, हमारे देश को प्रतिबंधित करने और घरेलू अर्थव्यवस्था का गला घोंटने के उद्देश्य से राजनीतिक अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में उठाया गया था.'

यह भी पढ़ें: Asansol: शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख वोटों से जीता उपचुनाव, ममता को दिया जीत का श्रेय

युद्ध में यूक्रेन के साथ ब्रिटेन?

गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने हाल ही में युद्धग्रस्त यूक्रेन का अचानक दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने रूसी हमलों से तबाह कीव का जायजा लिया. जॉनसन जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते हुए दिखे थे.

LIVE TV

Trending news