Russia ने Ukraine के राजनयिक को हिरासत में लिया, दोनों देशों में बढ़ा तनाव
Advertisement

Russia ने Ukraine के राजनयिक को हिरासत में लिया, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

रूस और यूक्रेन में चल रहे तनाव में एक और अध्याय जुड़ गया है. रूस ने यूक्रेन के एक राजनयिक को हिरासत में ले लिया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (साभार रायटर)

मॉस्को: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. यूक्रेन सीमा की ओर 40 हजार सैनिक और भारी हथियारों को रवाना करने के बाद रूस ने अब यूक्रेन के एक राजनयिक को हिरासत में लिया है.

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने बताया कि शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में यूक्रेन के महावाणिज्यदूत को एक रूसी नागरिक के साथ मुलाकात के दौरान गिरफ्तार किया गया. FSB का आरोप है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने कानून लागू करने वाली एजेंसियों और एफएसबी के डाटाबेस से गोपनीय प्रकृति की सूचनाएं हासिल कीं.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine सीमा विवाद से World War का खतरा, महज एक महीने में छिड़ सकती है जंग!

रूस (Russia) की संवाद समितियों ने FSB के बयान जारी किए. हालांकि इसमें और ब्यौरा नहीं दिया गया है. बताते चलें कि रूस इन दिनों यूक्रेन (Ukraine) सीमा के पास अपनी सैनिक मौजूदगी मजबूत कर रहा है. जिसके चलते यूक्रेन के साथ उसका गंभीर सैन्य तनाव बना हुआ है. अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस जैसे पश्चिमी देश खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े हैं और रूस से तनाव कम करने की अपील कर रहे हैं.

LIVE TV

Trending news