कोरोना के आगे रूस बेबस, 24 घंटों में आए 9,263 मामले, 115 मौतें
Advertisement

कोरोना के आगे रूस बेबस, 24 घंटों में आए 9,263 मामले, 115 मौतें

दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार रूस कोरोना वायरस (Coronavirus) के आगे बेबस नजर आ रहा है. 

फाइल फोटो

मॉस्को: दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार रूस कोरोना वायरस (Coronavirus) के आगे बेबस नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 9,263 मामले दर्ज किए गए हैं और 115 लोगों की मौत हुई है. इस तरह महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख के आसपास हो गई है. जबकि अब तक 2,837 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

हालांकि, रूस में हर रोज सामने आने वाले मामलों में कमी देखी गई है. लगातार चौथे दिन संक्रमितों का आंकड़ा 10,000 से नीचे रिपोर्ट किया गया. महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी मॉस्को है. वहीं, सेंट पीटर्सबर्ग (Saint Petersburg) में भी स्थिति बिगड़ रही है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.8 मिलियन हो गई है, और मरने वालों की संख्या 318,000 को पार कर गई है.

मंगलवार सुबह तक विश्व में कोरोना के 4,801,282 मामले दर्ज किये गए, जबकि जान गंवाने वालों की कुल संख्या 318,465 हो गई. फिलहाल अमेरिका में सबसे बुरे हाल हैं. वहां 15,37,830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, और 90,694 लोगों की मौत हुई है.

यूरोप में लौट रही रौनक
कोरोना के खौफ के बावजूद यूरोप जनजीवन सामान्य करने की तरफ आगे बढ़ रहा है. ग्रीस ने एक्रोपोलिस, इटली ने अपनी दुकानों, बेल्जियम ने अपने बाजारों एवं संग्रहालयों, आयरलैंड ने गोल्फ कोर्स और जर्मनी ने बीयर के बागानों को फिर से खोल दिया है. हालांकि, यहां के नेता इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि गर्मियों की छुट्टियों को कैसे निस्तारित किया जाए. वैसे, विशेषज्ञ यह आशंका जाता चुके हैं कि कड़े उपायों में ढील देने की जल्दबाजी देशों को भारी पड़ सकती है. 

Trending news