Russia: यूक्रेन पर अब तक का सबसे घातक हमला करने की तैयारी में रूस.. अमेरिका ने दी ये बड़ी चेतावनी
Russia Ukraine War: रूस जल्द ही यूक्रेन के खिलाफ अपने नए और खतरनाक मिसाइल `ओरेश्निक` का इस्तेमाल कर सकता है. इस बारे में एक अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी है.
Russia Ukraine War: रूस जल्द ही यूक्रेन के खिलाफ अपने नए और खतरनाक मिसाइल "ओरेश्निक" का इस्तेमाल कर सकता है. इस बारे में एक अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी है. उनका कहना है कि रूस इस मिसाइल का इस्तेमाल अगले कुछ दिनों में कर सकता है. अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा है कि रूस अपने इस कदम से यूक्रेन को सिर्फ डराने की कोशिश करेगा.
डराने की कोशिश ज्यादा, बड़ा बदलाव नहीं
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह मिसाइल युद्ध में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएगी. रूस इसका इस्तेमाल सिर्फ यूक्रेन को डराने के लिए कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि रूस के पास इस मिसाइल की संख्या भी बहुत कम है. रूस ने इस मिसाइल का पहली बार 21 नवंबर को यूक्रेन के डिनिप्रो शहर पर इस्तेमाल किया था. उस हमले की वीडियो फुटेज में दिखा कि मिसाइल ने तेज़ी से जमीन से टकराते हुए बड़ा धमाका किया और आग का गोला बन गया.
पुतिन का बयान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के पास यह अधिकार है कि वह उन देशों के सैन्य ठिकानों पर हमला करे जो रूस के ठिकानों पर हमला करने की अनुमति देते हैं. पेंटागन ने बताया कि ओरेश्निक मिसाइल मध्यम दूरी की मिसाइल है. यह 500 किलोमीटर से लेकर 5,500 किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकती है. पहले इस तरह की मिसाइलों पर प्रतिबंध था, लेकिन 2019 में अमेरिका और रूस ने वह संधि खत्म कर दी थी.
रूसी नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह
रूस ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे अमेरिका, कनाडा और यूरोप के कुछ देशों की यात्रा से बचें. रूस का कहना है कि इन देशों में उनके नागरिकों को निशाना बनाया जा सकता है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूस और अमेरिका के बीच संबंध अब इतने खराब हो गए हैं कि वे पूरी तरह से टूटने के कगार पर हैं. उन्होंने इस स्थिति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया.
छुट्टियों के दौरान खास सतर्कता
ज़खारोवा ने कहा, "हम रूसी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे अमेरिका और उसके सहयोगी देशों, खासकर कनाडा और यूरोपीय देशों की यात्रा न करें. छुट्टियों के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहें." रूस और अमेरिका के राजनयिकों का कहना है कि दोनों देशों के रिश्ते अब 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट से भी खराब हो चुके हैं. उस समय दोनों देश परमाणु युद्ध के करीब पहुंच गए थे.
तनाव क्यों बढ़ रहा है?
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अमेरिका और रूस के संबंधों में लगातार गिरावट आई है. अमेरिका यूक्रेन को हथियार और सहायता दे रहा है, जिससे रूस नाराज है. वहीं, रूस लगातार नए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, जो दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है.
इस घटना का असर क्या हो सकता है?
रूस के इस कदम से यूक्रेन में हालात और खराब हो सकते हैं. नए हथियारों का इस्तेमाल युद्ध को और खतरनाक बना सकता है. इसके अलावा, रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव भी और बढ़ सकता है, जिससे दुनिया में अस्थिरता का माहौल पैदा हो सकता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)