रूस और सऊदी अरब के बीच परमाणु समझौता
Advertisement

रूस और सऊदी अरब के बीच परमाणु समझौता

रूस और सऊदी अरब ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर पहली बार एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

दुबई : रूस और सऊदी अरब ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर पहली बार एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

रूस और सऊदी अरब के संबंधों के इतिहास में पहली बार यह दस्तावेज दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा रियेक्टरों के निर्माण, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों एवं अनुसंधान रियेक्टरों समेत अन्य के लिए परमाणु इंधन के आवर्तन के प्रावधान जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े परमाणु ऊर्जा सहयोग के लिए किसी कानूनी आधार का निर्माण करता है।

रूस में जारी किए गए एक बयान के अनुसार समझौते में इस्तेमालशुदा परमाणु इंधन एवं रेडियोधर्मी कचरे, रेडियोआइसोटोप के निर्माण और उद्योग, चिकित्सा एवं कृषि क्षेत्र में उनके इस्तेमाल जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पिछले हफ्ते रूस में सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (एसपीआईईएफ) के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

Trending news