Russia-Ukraine War: जंग के बीच रूस का आरोप- अस्पताल पर यूक्रेन के मिसाइल हमले में 14 की मौत
topStories1hindi1548296

Russia-Ukraine War: जंग के बीच रूस का आरोप- अस्पताल पर यूक्रेन के मिसाइल हमले में 14 की मौत

Why Russia-Ukraine Are Fighting: रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वी लुहांस्क के एक अस्पताल पर हमला किया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. 

Russia-Ukraine War: जंग के बीच रूस का आरोप- अस्पताल पर यूक्रेन के मिसाइल हमले में 14 की मौत

Russia-Ukraine Conflict: रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वी लुहांस्क के एक अस्पताल पर हमला किया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि शनिवार सुबह नोवाएदार शहर में यूक्रेनी सेना ने जिला अस्पताल की इमारत पर अमेरिकी निर्मित HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से हमला किया. मंत्रालय ने आगे कहा कि हमले में 14 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए, जिनमें अस्पताल के मरीज और मेडिकल स्टाफ शामिल है. आगे कहा गया कि यह अस्पताल कई महीनों से स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों को इलाज मुहैया करा रहा था. मंत्रालय ने कहा, एक अस्पताल पर एक जानबूझकर मिसाइल हमला बिना किसी शक के कीव की ओर से एक गंभीर युद्ध अपराध है.


लाइव टीवी

Trending news