ट्रंप के शपथ लेते ही खत्‍म हो जाएगा रूस-यूक्रेन का युद्ध! सामने आई बड़ी भविष्‍यवाणी
Advertisement
trendingNow12538996

ट्रंप के शपथ लेते ही खत्‍म हो जाएगा रूस-यूक्रेन का युद्ध! सामने आई बड़ी भविष्‍यवाणी

Russia Ukraine War: डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ लेने में अभी डेढ़ महीने से ज्‍यादा समय बाकी है लेकिन अभी से उनके आदेश और योजनाओं को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है. उनके एक करीबी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है.

ट्रंप के शपथ लेते ही खत्‍म हो जाएगा रूस-यूक्रेन का युद्ध! सामने आई बड़ी भविष्‍यवाणी

Donald Trump: रूस यूक्रेन पर दनादन मिसाइलें दाग रहा है. पुतिन ने तो परमाणु हमले तक की धमकी दे दी है. जिससे लग रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच का युद्ध पूरी दुनिया के लिए संकट बन गया है. साथ ही इसके आसानी से खत्‍म होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन ट्रंप के एक करीबी ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी सत्ता में लौटने से डरे हुए हैं. इतना ही नहीं ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही यह युद्ध भी समाप्‍त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: डॉलर को बचाने के लिए ट्रंप की 100% टैरिफ लगाने की सीधी धमकी, भारत पर भी होगा भारी असर

ट्रंप खत्‍म करा देंगे युद्ध

द सन की रिपोर्ट के अनुसार हेरिटेज फाउंडेशन थिंक टैंक के हेड डॉक्टर केविन रॉबर्ट्स ने दावा किया है कि ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने के कुछ दिनों के अंदर ही रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करा देंगे. हालांकि रॉबर्ट्स ने यह भी कहा कि इसके लिए यूक्रेन को कुछ समझौते करने पड़ेंगे. रॉबर्ट्स के ट्रंप प्रशासन के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और उनकी गिनती उनके करीबियों में होती है.  

यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्‍चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां

क्‍या डरे हुए हैं पुतिन?

रॉबर्ट्स का कहना है कि पुतिन, डोनाल्‍ड ट्रंप से डरते हैं और डोनाल्‍ड ट्रंप के सत्‍ता में आने से वे चिंता में हैं. इसलिए वे युद्ध को खत्‍म करने में रुचि ले सकते हैं. हालांकि ये भी सच है कि युद्ध विराम के लिए यूक्रेन को अपना कुछ इलाका छोड़ना होगा और उसके नाटो का हिस्सा बनने का भी कोई रास्ता अभी नहीं है. यूक्रेन के लिए जरूरी होगा कि वह पुतिन की कुछ मांगों को मानें, तभी यह युद्ध समाप्त हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: शेर, चीता से कई गुना ज्‍यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्‍यादा मौतों के लिए जिम्‍मेदार

ट्रंप ने भी कैंपेन में किया था वादा

वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह वादा किया था कि वे प्रेसिडेंट बनते ही रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्‍म कर देंगे. यह वादा उन्‍होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान किया था. लेकिन वे रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्‍म करने के लिए कौनसी नीति अपनाएंगे, इस बारे में अब तक कुछ नहीं बताया गया है.

बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलाडिमिर जेलेंस्की युद्ध विराम के लिए अपनी मंशा जता चुके हैं लेकिन रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन का रवैया दिनोंदिन सख्‍त होता जा रहा है. वे एक के बाद एक एडवांस्‍ड मिसाइलें दागकर यूक्रेन को लगातार नुकसान पहुंचाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में पुतिन से यह उम्‍मीद करना बेमानी है कि वे बिना कठिन शर्तों के शांति समझौते पर साइन करेंगे.

Trending news