Trending Photos
मॉस्को: यूक्रेन में तबाही मचाने वाले रूस (Ukraine-Russia War) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सिर पर इनाम की घोषणा की गई है. खुद को रूस का बिजनेसमैन बताने वाले शख्स ने दावा किया है कि अगर कोई पुतिन को गिरफ्तार करता है, तो वो उसे साढ़े सात करोड़ रुपए का इनाम देगा. इस शख्स का नाम एलेक्स कोनानीखिन (Alex Konanykhin) है. एलेक्स ने इस बारे में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब वायरल हो रही है.
एलेक्स कोनानीखिन (Alex Konanykhin) द्वारा शेयर की गई पोस्ट में व्लादिमीर पुतिन का फोटो भी लगा है, जिसमे लिखा है कि जिंदा या मुर्दा. बिजनेसमैन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मैं वादा करता हूं कि जो भी अधिकारी अपनी संवैधानिक ड्यूटी का पालन करेगा और पुतिन को एक युद्ध अपराधी के तौर पर रूस और अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत गिरफ्तार करेगा, मैं उसको $1,000,000 दूंगा'.
ये भी पढ़ें -क्या पुतिन के इस दावे में दम है कि रूस और यूक्रेन के लोगों की जड़ें एक हैं?
एलेक्स ने लिंकडिन (Linkedin) पर लिखे अपने पोस्ट में आगे कहा है कि पुतिन रूस के राष्ट्रपति नहीं हैं. उन्होंने स्पेशल ऑपरेशन के तहत रूस के कई अपार्टमेंट, बिल्डिंग को उड़ा दिया. इसके बाद उन्होंने इलेक्शन नहीं करवाए, संविधान की धज्जियां उड़ाईं गईं. उन्होंने अपने विरोधियों की हत्या करवाई. रूस का नागरिक होने के नाते, ये मेरा नैतिक कर्तव्य है कि रूस को नाजीवाद और उसके प्रभाव से छुटकारा दिलाने के लिए मैं मदद करूं.
इस बिजनेसमैन का कहना है कि वो लगातार यूक्रेन की सहायता करता रहेगा, जिसने इस युद्ध में एक नायक की तरह पुतिन के खिलाफ अपना पक्ष रखा है. एलेक्स कोनानीखिन (Alex Konanykhin) की रूसी सरकार के साथ हमेशा तनाव की स्थिति रही है. 1996 में वॉशिंगटन पोस्ट के एक आर्टिकल के मुताबिक, एलेक्स ने मास्को फिजिक्स एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की, लेकिन उनकी पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट कंस्ट्रक्शन कोऑपरेटिव की शुरुआत की और कई दूसरे बिजनेस भी किए. इनमें बैंकिंग, स्टॉक्स, और रियल इस्टेट शामिल हैं. 25 साल की उम्र आते आते उनके पास 100 फर्म थीं.
1992 में एलेक्स कोनानीखिन की कंपनियों की कमाई 22 अरब रुपए से ज्यादा थी. इस साल वह रूस के राष्ट्रपति बोरिय येल्तिसिन के साथ अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उनके लिए हालात बिगड़ते चले गए. 1996 में उन्हें और उनकी पत्नी को वीजा में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में एलेक्स वहां से चेक गणराज्य और फिर न्यूयॉर्क आ गए. बाद में उन्होंने बोरिस येल्तिसिन और रूसी अधिकारियों पर जान से खतरे का आरोप लगाया था. साल 2011 में उन्होंने Transparent Business की स्थापना की, जो ऐसी कंपनियों की मदद करती है, जो रिमोटली वर्कफोर्स के तौर पर काम करती हैं.