पुतिन ने की तानाशाह किम जोंग की तारीफ, बताया सक्षम नेता
पुतिन का मानना है कि किम जोंग कोरियाई प्रायद्वीपों में हालातों को बेहतर और शांत करने के लिए काम कर रहे हैं.
मॉस्कोः एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपित किम जोंग पर निशान साध रहे है, तो दूसरी तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किम जोंग की तारीफ कर रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किंग जोंग की तारीफ करते हुए उन्हें एक सक्षम और परिपक्व नेता कहा है. पुतिन का मानना है कि किम जोंग कोरियाई प्रायद्वीपों में हालातों को बेहतर और शांत करने के लिए काम कर रहे हैं. रूसी मीडिया को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा नॉर्थ कोरिया के पास परमाणु क्षमता और विश्व स्तर पर कई मारक मिसाइलें हैं. पुतिन का ये भी मानना है कि किम जोंग ने अपनी समझारी और रणनीतिक नीतियों से कई सारे मसलों को सुलझाया है.
अमेरिका को धमकी दे चुका है तानाशाह
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 16 सितंबर 2017 को अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि सैन्य ताकत के लिहाज से वह लगभग अमेरिका के ‘‘बराबर’’ पहुंच गया है और वह उत्तर कोरिया को आंख दिखाने की कोशिश ना करे. साथ ही किम ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया था. किंग जोंग ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा था कि अमेरिका पर जवाबी हमले करने के लिए नॉर्थ कोरिया एक ऐसी परमाणु क्षमता तैयार कर रहा है, जिससे वह कभी उबर नहीं पाएगा.
यह भी पढें:किम जोंग की चेतावनी, उत्तर कोरिया को आँख दिखाने की कोशिश न करे अमेरिका
रूस और अमेरिका में ठनी
अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने मिसाइल परीक्षणों और परमाणु कार्यक्रमों के लिए पहले ही नॉर्थ कोरिया पर कई सारे प्रतिबंध लगाए हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप लगातार किम जोंग पर हमलावर होते हुए नजर आते हैं. इस बीच पुतिन का किम जोंग का साथ देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि रूस और अमेरिका के रिश्ते सही नहीं है.